20+ Best Bhagavad Geeta Quotes Images | भगवान श्रीकृष्ण के कुछ अनमोल विचार

Best Bhagavad Geeta Quotes Images 

भगवान श्रीकृष्ण के कुछ अनमोल विचार, Bhagwad Geeta Quotes, Krishna Janmshtami Special Quotes, Lord Krshna Quotes


Here are some best hindi quotes images & text from Shreemad Bhagawad Geeta. shree krishna quotes and bhagwad geeta quotes.👇👇

1- सदैव संदेह करने वाले व्यक्ति के लिए प्रसन्नता ना इस लोक में  है ना ही कहीं और.

geeta quotes,bhagwad geeta quotes,shree krishna quotes
bhagwat-gita-quote-images-1

2- तू करता वही है, जो तू चाहता है, होता वही है, जो मैं चाहता हूँ,
    तू वही कर, जो मैं चाहता हूँ, फिर होगा वही, जो तू चाहता है।

geeta quotes,bhagwad geeta quotes,shree krishna quotes
bhagwat-gita-quote-images-2


3- कर्म का फल व्यक्ति को उसी तरह ढूंढ लेता है, जैसे कोई बछड़ा सैकड़ों गायों के बीच अपनी मां को ढूंढ लेता है।

geeta quotes,bhagwad geeta quotes,shree krishna quotes
bhagwat-gita-quote-images-3

(bhagavad geeta quotes,bhagavad gita quotes in hindi,
geeta quotes,shree krishna quotes)

4- मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है.जैसा वो विश्वास करता है वैसा वो बन जाता है.

geeta quotes,bhagwad geeta quotes,shree krishna quotes
bhagwat-gita-quote-images-4

5-लोग आपके अपमान के बारे में हमेशा बात करेंगे. सम्मानित व्यक्ति के लिए, अपमान मृत्यु से भी बदतर है.

geeta quotes,bhagwad geeta quotes,shree krishna quotes
bhagwat-gita-quote-images-5

6- हर व्यक्ति का विश्वास उसकी प्रकृति के अनुसार होता है.

geeta quotes,bhagwad geeta quotes,shree krishna quotes
bhagwat-gita-quote-images-6

7-किसी और का काम पूर्णता से करने से कहीं अच्छा है कि अपना काम करें, भले ही उसे अपूर्णता से करना पड़े.

geeta quotes,bhagwad geeta quotes,shree krishna quotes
bhagwat-gita-quote-images-7


8- वह जो सभी इच्छाएं त्याग  देता है और “मैं ” और “मेरा ” की लालसा और भावना  से मुक्त हो जाता  है उसे शांती प्राप्त होती  है.
geeta quotes,bhagwad geeta quotes,shree krishna quotes
bhagwat-gita-quote-images-8

9- कर्म का धर्म से अधिक महत्व है
    क्योंकि धर्म करके भगवान से माँगना पड़ता है
    पर कर्म करने पर भगवान स्वयं फल देता है।

geeta quotes,bhagwad geeta quotes,shree krishna quotes
bhagwat-gita-quote-images-9

10- जन्म लेने वाले के लिए मृत्यु निश्चित है
      जितना की मृत्यु होने वाले व्यक्ति का जन्म लेना
      निश्चित है। यह जीवन का सच है।

geeta quotes,bhagwad geeta quotes,shree krishna quotes
bhagwat-gita-quote-images-10

25+ Inspirational quotes about life & success

11-परिवर्तन ही इस दुनिया का नियम है, कल जो किसी और का था आज वो तुम्हारा हैं एवं कल वो किसी और का होगा।
geeta quotes,bhagwad geeta quotes,shree krishna quotes
bhagwat-gita-quote-images-11

12-अगर आप अपना लक्ष्य पाने में असफल हो जाते हो तो अपनी रणनीति बदले, लक्ष्य नही।

geeta quotes,bhagwad geeta quotes,shree krishna quotes
bhagwat-gita-quote-images-12

13- जिसे तुम अपना समझ कर मग्न हो रहे हो बस यही प्रसन्नता तुम्हारे दुखो का कारण हैं।

geeta quotes,bhagwad geeta quotes,shree krishna quotes
bhagwat-gita-quote-images-13


14- फल की अभिलाषा छोड़कर कर्म करने वाला पुरुष ही अपने जीवन में सफल बनता है।

geeta quotes,bhagwad geeta quotes,shree krishna quotes
bhagwat-gita-quote-images-14

15- दुःख से जिसका मन परेशान नहीं होता, सुख की जिसको आकांक्षा नहीं होती तथा जिसके मन में राग, भय और क्रोध नष्ट हो गए हैं, ऐसा मुनि आत्मज्ञानी कहलाता है।

geeta quotes,bhagwad geeta quotes,shree krishna quotes
bhagwat-gita-quote-images-15

[[ krishna quotes in hindi, gita suvichar in hindi
sri krishna quotes in hindi,lord krishna quotes on love
lord krishna quotes on love in hindi,lord krishna quotes on karma ]] 👇👇

1- "क्रोध से भ्रम पैदा होता है. भ्रम से बुद्धि व्यग्र होती है. जब बुद्धि व्यग्र होती है तब तर्क नष्ट हो जाता है. जब तर्क नष्ट होता है तब व्यक्ति का पतन हो जाता है."

2- "जो मन को नियंत्रित नहीं करते उनके लिए वह शत्रु के समान कार्य करता है."

3- "नर्क के तीन द्वार हैं: वासना, क्रोध और लालच."

4- "उससे मत डरो जो वास्तविक नहीं है, ना कभी था ना कभी होगा.जो वास्तविक है, वो हमेशा था और उसे कभी नष्ट नहीं किया जा सकता."

5- "बुद्धिमान व्यक्ति कामुक सुख में आनंद नहीं लेता."

6- "कर्म मुझे बांधता नहीं, क्योंकि मुझे कर्म के प्रतिफल की कोई इच्छा नहीं."

7- "जो कोई भी जिस  किसी भी देवता की पूजा विश्वास के साथ करने  की इच्छा रखता है, मैं उसका विश्वास  उसी देवता में दृढ  कर देता हूँ."

8- "केवल मन ही  किसी का मित्र और शत्रु होता है."

9- "कृष्ण कहते हैं, अहंकार मत कर
      किसी को कुछ भी देकर,
      क्या पता – तू दे रहा है या पिछले जन्म का कर्जा चुका रहा है।"

10- "मन जहां शुद्ध होगा, वहां मन एकाग्र हो जाएगा
       जब मन एकाग्र होगा, तो वह कुशाग्र होगा।
       तब तुम्हें परम शांति की प्राप्ति होगी।"

11- "मनुष्य जीवन जीने के दो रास्ते हैं
      “चिंता व चिंतन”
       कुछ चिंता में जीते हैं कुछ चिंतन में,
       चिंता में जीने वाले हज़ारो हैं चिंतन में दो चार है
       चिंता स्वयं एक मुसीबत है, चिंतन उसका समाधान. "
12- "आपके साथ अब तक जो हुआ अच्छे के लिए हुआ, आगे जो कुछ होगा अच्छे के लिए होगा, जो हो रहा  हैं, वो          भी अच्छे के लिए हो रहा हैं, इसलिए हमेशा वर्तमान में जीओ, भविष्य की चिंता मत करो।"

Krishna Janmshtami 2020 special Quotes

1- डूबे ना वो नैया, चाहे तूफान आए या सुनामी, जिसकी नांव का मांझी, खुद है शीश का दानी।

2-भाव बिना बाज़ार मै वस्तु मिले न मोल, तो भाव बिना हरी ” कैसे मिले, जो है अनमोल…

3-तुम क्या मिले की साँवरे, मेरा मुकद्दर सवंर गया, उजड़े हुए नसीब का गुलशन निखर गया… जय श्री कृष्णा।

4-बैरागी बने तो जग छूटे, सन्यासी बने तो छूटे तन, कान्हा से प्रेम हो जाये, तो छूटे आत्मा के सब बन्धन।

5-सभी अच्छे काम छोड़ कर बस भगवान में पूर्ण रूप से समर्पित हो जाओ। मैं तुम्हे सभी पापों से मुक्त कर दूंगा। शोक मत करो।

6-मैं धरती की मधुर सुगंध हूँ। मैं अग्नि की ऊष्मा हूँ, सभी जीवित प्राणियों का जीवन और सन्यासियों का आत्मसंयम हूँ।

7-मेरे लिए ना कोई घृणित है ना प्रिय। किन्तु जो व्यक्ति भक्ति के साथ मेरी पूजा करते हैं, वो मेरे साथ हैं और मैं भी उनके साथ हूँ।

I hope ki apko ye bhagavad geeta quotes in hindi, shree krishna quotes post pasand aya ho. please ise apne ise share karen aur ese hi blog post se is blog ko follow jarur karen.


Comments

Popular posts from this blog

Top 10 Short Amazing Facts in hindi for YouTube shorts | Hindi facts

35+ Happy New Year Wishes and Quotes Images | Happy New Year wishes 2021

Motivational Shayari in Hindi || मोटिवेशनल शायरी हिन्दी में

Gulzar Motivational Shayari | गुलजार साहब की मशहूर शायरी

Best Gulzar Friendhsip shayari | dosti shayari | Friendship quotes in hindi | images

30+ Famous Mirza Ghalib Shayari Images in Hindi | ghalib shayari in hindi