ज़िन्दगी में आगे क्या करना है | What To Do In Life - short motivational speech
What To Do In Life - short motivational speech short motivational speech- किसी को ये बताना कितना आसान होता है ना, कि तुम्हें अपनी life में आगे क्या करना है, या फिर ये कहना की तुम जो कर रहे हो वो काम की चीज़ नहीं है ऐसा/ करके तुम बस अपनी Life Waste कर रहे हो. ये महज़ लफ्ज़ नहीं हैं, अपने आप में एक पूरा बोझ है, जो किसी की भी life में, एक भूचाल ला सकता है, हम तो बस किसी को भी बिना कुछ सोचे समझे, बिना जाने, कह देते हैं, की आगे उस इंसान की life में अब क्या होना है या फिर उस इंसान को आगे क्या करना है, ऐसे समय में हम ऐसे विषयों के जानकार भी बन जाते हैं जिन्हें हमने अपनी ज़िन्दगी में कभी ना तो जाना, ना ही समझने की कोशिश की, और जब कोई दूसरा व्यक्ति हमारे दिखाए रास्तों पर चलना शुरू करता है, तो वो ना चाहते हुए भी एक ऐसी जंग को जीतने की कोशिश करने लगता है, जिसे वो जानता है कि वो हार जाएगा, और जब ऐसा होता है तो, सच मानिये, उस इंसान पर क्या बीत रही होती है ये आप और हम शायद कभी समझ ही नहीं सकते, और ऐसे में ही लोग गलत रास्तों की तरफ अपना कदम उठा लेते हैं. दूसरों को ये बताने से पहले की...