कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती - motivational poem by amitabh bachchan
Motivational Poem in Hindi Hey guise, is post me mai apke liye lekar aya hun ek bahut hi behtareen motivational poetry / inspirational poetry in hindi , jise shayad ap sabhi ne kayi bar suna hoga. Is poem ko ap jitni bar bhi sunenge ya pdenge ye har bar apko ek nye josh se bhar degi. Is poem ko ap jarur paden aur apne friends ke sath share jarur karen. koshish karne walon ki kabhi haar nahi hoti - motivational poery in hindi text लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती. नन्ही चींटी जब दाना लेकर चलती है.. चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है; मन का विश्वास रगों में साहस भरता है, चढ़कर गिरना, गिर कर चढ़ना ना अखरता है; आंखिर उसकी मेहनत, बेकार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती. डुबकिया सिंधु में गोताखोर लगाता है.... जा जा कर खाली हाथ, लौटकर आता है; मिलते नहीं सहज ही मोती, गहरे पानी में मिलते नहीं सहज ही मोती, गहरे पानी में बढ़ता दुगना उत्साह, इसी हैरानी में; मुठ्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती. असफलता...