Posts

Showing posts with the label Biography of Successful People

एवेरेस्ट विजेता अरुणिमा सिन्हा की प्रेरणादायक कहानी

Image
  Life Story of Arunima Sinha एवेरेस्ट विजेता अरुणिमा सिन्हा की प्रेरणादायक कहानी (arunima sinha life story): आमतौर पर जब इंसान को थोड़ी सी भी चोट लग जाती है तो वह इंसान परेशान हो जाता है। लेकिन जरा सोचो जिसका एक पैर कृत्रिम हो और फिर भी वो दुनिया की सबसे ऊँची चोटी माउंट एवेरेस्ट को फ़तेह कर दे। शायद आपको यकिन नहीं हो रहा होगा लेकिन ये सच है।  आज आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने न सिर्फ माउंट एवेरेस्ट जैसी चोटी को फ़तेह किया बल्कि दुनिया के सात महद्वीपों के ऊँचे शिखर को भी फ़तेह किया। आप सोच सकते हैं कि एक शारीरिक स्वस्थ इंसान के लिए भी एवेरेस्ट चढ़ना बहुत कठिन है तो एक पैर खोने के बाद किसी महिला के लिए एक कृत्रिम पैर से एवेरेस्ट पर चढ़ना मानो असंभव सा लगता है। लेकिन यह एक ऐसी नायिका है, जिसने भारत का गौरव पूरी दुनिया में बढ़ाया। उस महान नायिका का नाम है 'अरुणिमा सिन्हा' . अरुणिमा सिन्हा प्रारम्भिक जीवन (arunima sinha early life):  Arunima Sinha का जन्म 20 जुलाई 1988 को जिला अम्बेडकरनगर लखनऊ में हुआ। उनके पिता आर्मी में इंजीनियर थे और माँ हेल्थ डिपार्टमेंट...