Top 10 Amazing Facts in Hindi 2021 | Viral Hindi Facts (Part 3)
Viral Hindi Facts So we are here in part 3 of most amazing and top 10 amazing facts in hindi. Lets know some of the most interesting hindi facts. 1-Top के गोले से बन गया तालाब | Amazing hindi fact आज में आपको एक ऐसी तोप के बारे में बताने वाला हूँ जिसके एक गोले ने तालाब बना दिया. इस तोप का नाम जायबांद तोप है. कहा जाता है की सवाई जयसिंघ द्वितीय ने अपनी रियासत की सुरक्षा के लिए इस तोप को बनवाया था. जायबांद तोप जयपुर के जयगढ़ किले में सुरक्षित रखी गयी है. पहली बार जब इसे test-firing के लिए चलाया गया था तो इसका गोला 35 km दूर जयपुर के चक्षु नाम के कसबे में जाकर गिरा था. और जिस जगह पर ये गोला गिरा वहां पर एक बढ़ा तालाब बन गया. ये तालाब आज भी मौजूद है. Test Firing के लिए इस तोप के गोले को तैयार करने के लिए 100 किलो gun powder की जरूरत पड़ी थी. इस तोप को एशिया की सबसे बढ़ी और वजनदार तोप भी माना जाता है. Hindi Facts Image-1 2- 14 साल की उम्र में बना डाला खुद का Airplane | Sabrina Gonzalez Pasterski | फैक्ट्स इन हिंदी Sabrina Gonzalez ये वो महिला हैं जिन्होंने सिर्फ 14 ...