Posts

Showing posts from February 6, 2022

माँ के लिए इससे सुन्दर लाइन कहीं नहीं पड़ीं होंगी | तुम याद आती हो माँ

Image
तुम याद आती हो माँ  माँ (maa): इस दुनिया में हमें उस ऊपरवाले का दिया सबसे नायाब तोहफा मां (maa)  ही है, उससे सुंदर, उससे अच्छा और बड़ा विशाल दिल एक एक माँ के अलावा और किसी का, हो ही नहीं सकता | स्वयं ईश्वर भी शायद इस बात से इनकार नहीं कर पाएं कि उसकी जगह एक माँ(maa) को अगर पूजा जाए, तो, वो भी उस ईश्वर को पूजने के बराबर या जैसा ही होगा | Image Credit- Pexels.com ये कहना गलत नहीं होगा कि जब ईश्वर ने इस श्रीष्टि को रचा होगा, तब अपनी व्यस्तता को देखते हुए उसे भी लगा होगा कि एक ईश्वर तो इस दुनिया में भी जरूरी है, तब जाकर उसने शायद माँ को बनाया होगा | लेकिन वो नहीं जानता था कि अगर वो माँ को बना देगा तो इस श्रीष्टि में उससे ज्यादा पूछ उस माँ (maa) की ही हो जाएगी, क्यूँकि मां का दिल बहुत विशाल है, और जिस के सर पर भी इसका हाथ रहेगा उसे निश्चित ही कामयाबी, बरकत और जन्नत नसीब होगी | तो अपनी उस ईश्वर रूपी माँ को नमन करते हैं और खुद को उसकी आँचल की छाया में सौंपकर, धन्य कर लेते हैं, तो चलिए आज एक लम्हा उस माँ के नाम करते हैं, उस माँ की गोद में अपने सर को रखकर सारी थकान दूर कर लेते हैं, ...