Top 10 Amazing Facts in Hindi 2021 | Viral Hindi Facts (Part 3)

 Viral Hindi Facts

So we are here in part 3 of most amazing and top 10 amazing facts in hindi. Lets know some of the most interesting hindi facts.

viral facts in hindi

1-Top के गोले से बन गया तालाब | Amazing hindi fact 
आज में आपको एक ऐसी तोप के बारे में बताने वाला हूँ जिसके एक गोले ने तालाब बना दिया. इस तोप का नाम जायबांद तोप है. कहा जाता है की सवाई जयसिंघ द्वितीय ने अपनी रियासत की सुरक्षा के लिए इस तोप को बनवाया था. जायबांद तोप जयपुर के जयगढ़ किले में सुरक्षित रखी गयी है. पहली बार जब इसे test-firing के लिए चलाया गया था तो इसका गोला 35 km दूर जयपुर के चक्षु नाम के कसबे में जाकर गिरा था. और जिस जगह पर ये गोला गिरा वहां पर एक बढ़ा तालाब बन गया. ये तालाब आज भी मौजूद है. Test Firing के लिए इस तोप के गोले को तैयार करने के लिए 100 किलो gun powder की जरूरत पड़ी थी. इस तोप को एशिया की सबसे बढ़ी और वजनदार तोप भी माना जाता है.
Top 10 Amazing Facts in Hindi 2021
Hindi Facts Image-1

2- 14 साल की उम्र में बना डाला खुद का Airplane |  Sabrina Gonzalez Pasterski | फैक्ट्स इन हिंदी 
Sabrina Gonzalez ये वो महिला हैं जिन्होंने सिर्फ 14 साल की उम्र में खुदका Single Engine Airplane बनाया था. इस Airplane को बनाने में इन्हें 2 साल लगे. Sabrina Gonzalez American theoretical physicist हैं और इन्होने अपनी PHD Harvard University से करी है. साल 2015 में Forbes के 30 सबसे बेहतरीन scientist की list में इनका भी नाम था. और इतना ही नहीं Stephen Hawking इन्हे twitter पर follow भी करते थे. Harvard University ने ही इन्हें 'the Next Albert Einstein' का Title दिया है. इनका पूरा नाम Sabrina Gonzalez Pasteraski. 

3- First Video On YouTube | Me at the Zoo | amazing hindi facts
24 अप्रैल, 2005 को यूट्यूब पर पहली वीडियो जावेद करीम द्वारा डाली गयी थी. 16 साल पहले upload की गयी 19 sec की इस video का title 'Me at the Zoo' है. और इस वीडियो को अब तक 17 crore लोग देख चुकें हैं. जावेद करीम एक American software engineer होने के साथ ही YouTube के Co founder भी हैं. इनके YouTube channel में 19 lakh से ज्यादा subscribers हैं लेकिन इस चैनल पर सिर्फ एक ही video है.
4- मैक्स पर सूर्यवंशम बार बार क्यों दिखाते हैं | Fact in hindi
सूर्यवंशम मूवी तमिल फिल्म सूर्यवंशम [1997] का ही हिंदी remake है. Sony Max पर सूर्यवंशम Film बार बार इसलिए दिखाई जाती है क्यूंकि Sony Max channel ने Release होते ही इस film के 100 साल तक के rights खरीद लिए और यही वजह है की Max पर यह movie बार बार दिखाई जाती है.  Suryavansham movie 21 may 1999 को release हुई थी और आने वाले कई सालों तक Sony Max पर ये film बार बार दिखाई जायेगी. सूर्यवंशम film की release के ठीक दो महीने बाद यानि 20 July को Sony Max Channel की शुरुवात हुई थी.

5- कितना Mileage देता है Aeroplan | फैक्ट्स इन हिंदी 
हवा में उड़ते Aeroplan को देख अकसर ये बात हमारे mind में आ ही जाती है की आखिर Aeroplan mileage कितना देता होगा. Boeing की website के अनुसार, Boeing 747 लगभग 5 gallon प्रति meal fuel consume करता है, यानि की Boeing 747 Aeroplan 1 km की दूरी तय करने के लिए 12 ltr fuel का use करता है मतलब की 1 ltr fuel में ये Aeroplan 0.8 km चलता या उड़ता है. ये mileage हर Boeing Aeroplan के model और capacity के हिसाब से अलग अलग होता है. Aeroplan में जिस fuel का उसे किया जाता है उसे jet fuel कहते हैं. जो की एक किस्म का kerosene होता है.

Top 10 Amazing Facts in Hindi 2021
Hindi Facts Image-2

6- कोरियन लड़कियां इतनी सुन्दर क्यों होती हैं | Viral Hindi Fact
कोरियन लोगो की Skin को दुनिया में सबसे बेहतर माना जाता है, खास कर कोरियाई लड़कियो की skin को दुनिया में सबसे खूबसूरत मन जाता है. दरअसल यहां के लोग अपनी स्किन पर कई तरह की Remedy या नुस्खे यूज़ करते हैं और उसमे से एक remedy है, Face Slap Treatment जिसे Face Slapping Skincare भी कहते हैं. इस treatment में लड़कियां अपनी skin पर 30 से 40 बार Slap करती हैं, Slap करने से उनकी skin में blood circulation बड़ जाता है जिसके कारण skin से toxins निकल जाते हैं और ऐसा हर रोज करने से skin Improve हो जाती हैं. 

7- Tata Group इतना TAX भरता है हर साल | Facts about Tata
रतन टाटा या फिर यूँ कहें Tata Group पूरे देश की GDP में 4% contribute करते हैं. आपको जानकार हैरानी होगी की हर साल रतन टाटा 50 हज़ार करोड़ के लगभग का टैक्स भरते हैं. असम, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, गोवा जैसा राज्य इतना टैक्स कलेक्ट नहीं करते, जितना टाटा ग्रुप अकेले देश को टैक्स देता है! पाकिस्तान का शेयर मार्किट का जितना मार्केट कैप है उससे ज्यादा Market Cap Tata कंपनी में TCS का है. हम अक्सर सोचते है की रतन टाटा अमीरों की लिस्ट में क्यों नहीं आते हैं. इसका कारण ये है की वो अपना 95% से ज्यादा पैसा दान कर देते है, अगर ये दान ना करते तो आज ये एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति होते और ये सच्चाई बहुत कम लोगो को पता है ! 

8- अब तक सबसे लम्बी किश | Longest Kiss in the world | Viral Hindi Fact
2013 में Valetine's वाले दिन थाईलैंड के एक couple Ekkachai Tiranarat और Laksana Tiranarat ने सबसे लम्बे समय तक kiss करने का record बनाया था। ये कारनामा उन्होंने एक इवेंट के दौरान किया था। इस event का नाम "believe it or not, pattaya' था. ये इवेंट 12 फरवरी से शुरू होकर 14 फ़रवरी तक चला. और इनकी Kiss का रिकॉर्ड Time 58 घंटे 35 मिनट और 58 सेकेंड रहा. और ये अब तक का world record है.
9-मिल्खा सिंह की ये बात आपका दिल छु लेगी | Facts in hindi
मूवी देखना हर किसी को अच्छा लगता है और फिर जब वो Movie हमारे किसी favorite Actor, Cricketer या किसी और की बायोपिक होती है तो फिर क्या ही कहने. लेकिन Friends क्या आप जानते हैं जब सचिन तेंदुलकर के जीवन पर फिल्म बनी तब सचिन ने अपनी निजी जिन्दगी की कहानी बताने के लिए 40 Crore Rupey लिए थे और Mahendra Singh Dhoni ने अपनी बायोपिक के लिए 45 करोड़ रूपये लिए थे। लेकिन जब फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर मिल्खा सिंह जी पर फिल्म बनी तो उन्होने सगुन के तौर पर मात्र ₹1 रूपया लिया था. 

Top 10 Amazing Facts in Hindi 2021
Hindi Facts Image-3
10- ये पहनते हैं सोने का मास्क | फैक्ट्स इन हिंदी 
कोरोना कल में मास्क कितना जरूरी है ये तो हम सब जान ही गए हैं, लेकिन इस दुनिया में ऐसे भी कई लोग हैं जो कलाकारी करने से पीछे नहीं हटते. ऐसे ही एक सख्स हैं मनोज सेंगर.  'गोल्डन बाबा' के नाम से मशहूर कानपुर के मनोज सेंगर ने अपने लिए तकरीबन ₹5 लाख की कीमत का सोने का एक मास्क बनवाया है। गोल्डन बाबा के अनुसार यह सोने का मास्क ट्रिपल कोटेड है और यह 3 साल तक चल सकता है। गोल्डन बाबा को UP का बप्पी लेहरी भी कहा जाता है, जिन्हे सोना पहनना बहुत पसंद. गोल्डन मास्क के अलावा, इनके पास golden belt और Golden revolver भी है और अब इनका मन एक golden कवच बनाने में लगा है. महाभारत serial को देखकर ही इनके मन में सोना पहनने की चाहत जागी थी. क्या आपको भी सोना पहनना पसंद है कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं.


Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Top 10 Short Amazing Facts in hindi for YouTube shorts | Hindi facts

35+ Happy New Year Wishes and Quotes Images | Happy New Year wishes 2021

Motivational Shayari in Hindi || मोटिवेशनल शायरी हिन्दी में

Gulzar Motivational Shayari | गुलजार साहब की मशहूर शायरी

Best Gulzar Friendhsip shayari | dosti shayari | Friendship quotes in hindi | images

30+ Famous Mirza Ghalib Shayari Images in Hindi | ghalib shayari in hindi