माँ के लिए इससे सुन्दर लाइन कहीं नहीं पड़ीं होंगी | तुम याद आती हो माँ
तुम याद आती हो माँ
माँ (maa): इस दुनिया में हमें उस ऊपरवाले का दिया सबसे नायाब तोहफा मां (maa) ही है, उससे सुंदर, उससे अच्छा और बड़ा विशाल दिल एक एक माँ के अलावा और किसी का, हो ही नहीं सकता | स्वयं ईश्वर भी शायद इस बात से इनकार नहीं कर पाएं कि उसकी जगह एक माँ(maa) को अगर पूजा जाए, तो, वो भी उस ईश्वर को पूजने के बराबर या जैसा ही होगा |
ये कहना गलत नहीं होगा कि जब ईश्वर ने इस श्रीष्टि को रचा होगा, तब अपनी व्यस्तता को देखते हुए उसे भी लगा होगा कि एक ईश्वर तो इस दुनिया में भी जरूरी है, तब जाकर उसने शायद माँ को बनाया होगा | लेकिन वो नहीं जानता था कि अगर वो माँ को बना देगा तो इस श्रीष्टि में उससे ज्यादा पूछ उस माँ (maa) की ही हो जाएगी, क्यूँकि मां का दिल बहुत विशाल है, और जिस के सर पर भी इसका हाथ रहेगा उसे निश्चित ही कामयाबी, बरकत और जन्नत नसीब होगी |
तो अपनी उस ईश्वर रूपी माँ को नमन करते हैं और खुद को उसकी आँचल की छाया में सौंपकर, धन्य कर लेते हैं, तो चलिए आज एक लम्हा उस माँ के नाम करते हैं, उस माँ की गोद में अपने सर को रखकर सारी थकान दूर कर लेते हैं, और जो लोग अब तक अपनी माँ (maa) को अपनी व्यस्तता के चलते समय नहीं दे पा रहे हैं, ये संदेश उनके लिए भी छोड़े चलते हैं |
अपनी माँ (maa) को समय दें उसे प्यार करें क्यूंकि उसने भी तुम्हें 9 महीने का लंबा सफर अपने पेट में पनाह देकर तय किया है, और पूरे जीवन अपनी औलाद को पालने पोषने और उसे काबिल बनाने में गुजार दिया है, तो अब से उसके साथ रहें और उसे हर पल उस प्रेम का एहसास कराएँ जो आपके मन में उसके प्रति है,
क्यूंकि ये दुनिया बहुत छोटी है और इसलिए जितनी भी ये बची है उसे प्रेम के साथ अपनी माँ (maa) की सेवा करते हुए गुजारें | और हाँ जो लोग भी अपने busy schedule के चलते अपनी माँ (maa) को फोन नहीं कर पा रहें हैं, या उनसे बात नहीं हो पा रही है,और वो अपने घर से दूर रहते हैं, या फिर बाहर जॉब करते हैं, वो आज और अभी अपने घर फोन घुमाएँ और अपनी माँ (maa) से बस इतना कहें............. तुम याद आती हो माँ (maa) .........
maa ke liye shayari | maa ke upar kavita | me ke liye kuch lines-
मैं सोता नहीं रातों को, सुलाने को माँ होती है;
जब दर्द में कोई ना हो पास मेरे , सिरहाने माँ होती है
अक्सर आँखें थकती है मेरी, किसी ग़ैर के इंतज़ार में
मेरी राहों को तकती हरबार, माँ होती है |
Related:-
दोस्तों आपको हमारी ये Post कैसी लगी, Comment Section में जरूर बताएं. ऐसी ही और भी कहानियां पढ़ने के लिए इस पेज को Follow जरूर करें . Motivational Videos / Stories देखने के लिए हमें YouTube में Subscribe करना न भूलें।
BE HAPPY & ALWAYS BE MOTIVATED ONE
Other Social Links
Comments
Post a Comment