कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती - motivational poem by amitabh bachchan
Motivational Poem in Hindi
Hey guise, is post me mai apke liye lekar aya hun ek bahut hi behtareen motivational poetry / inspirational poetry in hindi, jise shayad ap sabhi ne kayi bar suna hoga. Is poem ko ap jitni bar bhi sunenge ya pdenge ye har bar apko ek nye josh se bhar degi. Is poem ko ap jarur paden aur apne friends ke sath share jarur karen.
koshish karne walon ki kabhi haar nahi hoti - motivational poery in hindi text
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.
नन्ही चींटी जब दाना लेकर चलती है..चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है;मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,चढ़कर गिरना, गिर कर चढ़ना ना अखरता है;आंखिर उसकी मेहनत, बेकार नहीं होती,कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.
डुबकिया सिंधु में गोताखोर लगाता है....जा जा कर खाली हाथ, लौटकर आता है;मिलते नहीं सहज ही मोती, गहरे पानी मेंमिलते नहीं सहज ही मोती, गहरे पानी मेंबढ़ता दुगना उत्साह, इसी हैरानी में;मुठ्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती,कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.
असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो,असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो,क्या कमी रह गयी, देखो और सुधार करो;जब तक सफल ना हो, नींद-चैन को त्यागो तुमसंघर्ष का मैदान छोड़ कर मत भागो तुम,कुछ किये बिना ही जय जयकार नहीं होती;
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.
What we learn from 'Koshi karne walon ki haar nahi hoti - motivational poem'--- ये छोटी सी poem हमे ये बात सिखाती है की जो लोग कभी हार नहीं मानते और कोशिश करना नहीं छोड़ते, लाइफ में उनकी हमेसा जीत होती है और जो लोग try करना छोड़ देते हैं और जल्दी हार मान लेते हैं, सफलता उनसे उतनी ही दूर होती जाती है. हमारी लाइफ में चाहे कितने भी failure क्यों ना आ जाएँ लेकिन हमे कभी भी हार नहीं माननी चाहिए और ना ही कभी कोशिश करना छोड़ना चाहिए.
Michael Jordan, Jack ma, Oprah Winfrey, J.K. Rowling ये ऐसे कुछ नाम हैं जो अपनी लाइफ में कई बार fail हुवे लेकिन इन्होने कभी हार नहीं मानी और लगातार अपनी सफलता के लिए कोशिश जारी रखी. और आज पूरी दुनिया इनकी success की बातें करती है. ऐसे बहुत से नाम हैं जो लाइफ में fail हुवे लेकिन अपनी लगातार कोशिशों की वजह से उन्होंने जीवन में सफलता भी पायी.
हमारी success, हमारी मेहनत और कभी ना हार मानने वाली ज़िद पर ही depend करती है. Life में कभी आपको कुछ समझ न आये की अब आगे क्या करना है तो एक बार इस poem को जरूर सुन लेना. ये आपको फिर एक और बार कोशिश करने का जोश और जूनून देगी. और वो जोश ही आपको लाइफ में एक विनर बनाएगा. और ये बात कभी न भूलें की "कोशिश करने वालों की सच में कभी हार नहीं होती".
ये hindi motivational poem किसने लिखी है अभी तक इस बात पे suspense बना हुवा है लेकिन एक twit में Amitabh Bachchan Sir ने कहा था की ये poem उनके father द्वारा नहीं लिखी गयी है. so guise, comment करके जरूर बताएं की ये motivational / inspirational poem किसने लिखी है.
Koshish Karne walon ki haar nahi hoti motivational poerty images:
Koshish Karne walon ki haar nahi hoti motivational poerty in Hinglish:
Laharon se dar kar nauka paar nahi hoti,Koshish karne walon ki kabhi haar nahi hoti.Nanhi chinti jab daana lekar chalti hai..Chadhti diwaaron par, sau baar fisalti hai;Man ka vishwas ragon me sahas bharta hai,Chadkar girna, gir kar chadna na akhrta hai;Ankhir uski mehnat, bekar nahi hoti,Koshish karne walon ki kabhi har nahi hoti.
Dubkiya sindhu me gotakhor lgaata hai....Ja ja kar khali hath, lautkar aata hai;Milte nahi sahaj hi moti, gehare paani me,Milte nahi sahaj hi moti, gehare paani meBadhta dugna utsaah, isi hairani me;Muththi uski khali har bar nahi hoti,Koshish karne walon ki kabhi haar nahi hoti.
Asfalta ek chunauti hai, ise swikar karo,Asfalta ek chunauti hai, ise swikar karo,Kya kami reh gyi, dekho aur sudhaar karo;Jab tak safal na ho, nind chain ko tyago tumSangarsh ka maidan chhod kar mat bhaago tum,Kuch kiye bina hi jai jaikar nahi hoti;Koshish karne walon ki kabhi haar nahi hoti,Koshish karne walon ki kabhi haar nahi hoti.
दोस्तों आपको हमारी ये Post कैसी लगी, Comment Section में जरूर बताएं. ऐसी ही और भी कहानियां पढ़ने के लिए इस पेज को Follow जरूर करें . Motivational Videos / Stories देखने के लिए हमें YouTube में Subscribe करना न भूलें।
BE HAPPY & ALWAYS BE MOTIVATED ONE
Other Social Links
Comments
Post a Comment