40+ best love shayari | romantic shayari | love shayari for true lovers
romantic shayari | love shayari for true lovers
Aj ki is post hum aapke liye kuch behtareen love shayari ya fir romantic shayari lekar aayen hain. In love shayari in hindi ko aap apne GF or BF ke sath share karke apne pyar ko or bhi gehra kar sakta hain. or sath hi in love shayari ko aap kisi ko impress karne ke liye bhi use kar sakte hain. pyar ka izar kabhi kabhi shayari ke jariye karne se aapke partner ko khus kar deta hai. in love shayari for couples ke jariye aap bhi apne partner ko khush kar sakte hain. in love shayri for true lover ko ek baar jaroor paden.
best love romantic shayari in hindi |
40+ best love shayari | romantic shayari | love shayari for true lovers:
1- मिल जाए अगर हर कोई यूँही राहों में, तो पता कैसे चलेगा कि इंतजार क्या होता है, तड़प के देखो किसी की चाहत में, तो पता चलेगा कि प्यार क्या होता है.
2- ऐसा सहारा बनेंगे तुम्हारा कि कभी टूट ना पाओगे। और इतना चाहेंगे तुम्हें कि कभी रूठ ना पाओगे।
3- कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है, कोई कहता है प्यार सजा बन जाता है, पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से, तो प्यार जीने कि बजह बन जाता है.
4- लफ़्जों में क्या तारीफ करूं आपकी, आप लफ़्जों में कैसे समा पाओगे; जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे, मेरी आंखों में सिर्फ आप नज़र आओगे!
5- अपनी सांसो में महकता पाया है तुझे, हर ख्वाब मे बुलाया है तुझे, क्यू न करे याद तुझ को जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे.
6- न जिद है न कोई गुरूर है हमे, बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे; इश्क गुनाह है तो गलती की हमने, सजा जो भी हो मंजूर है हमे.
7- ना चाहो किसी को ऐसे कि, चाहत आपकी मज़बूरी बन जाए; पर चाहो किसी को इतना कि, आपका प्यार उसके लिए जरुरी बन जाए.
8- एक आरज़ू सी दिल में अक्सर छुपाये फिरता हूँ, प्यार करता हूँ तुझसे पर कहने से डरता हूँ; कही नाराज़ न हो जाओ मेरी गुस्ताखी से तुम, इसलिए खामोश रहके भी तेरी धडकनों को सुना करता हूँ.
9- मै खुद लिखता हूँ मोहब्बत, तुम आइने को संवार लो; मै अपनी खुशबु बिखेर देता हूँ, तुम अपनी जुल्फों को सवार लो.
10- दिल की किताब में गुलाब उनका था, रात की नींद में ख्वाब उनका था, कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा, मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था.
11- होती नहीं है मोहब्बत सूरत से, मोहब्बत तो दिल से होती है; सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी, कदर जिनकी दिल में होती है.
12- प्यार वो नहीं जिसमें जीत और हार हो, प्यार कोई फालतू चीज़ नहीं जो हर वक़्त तैयार हो; प्यार तो वो है जिसमें किसी के आने की उम्मीद ना हो और फिर भी प्यार हो...!!
13- चलो अपनी चाहते नीलाम करते हैं, मोहब्बत का सौदा सरे आम करते हैं; तुम केबल अपना साथ हमारे नाम कर दो, हम अपनी जिंदगी तुम्हारे नाम करते हैं.
14- प्यार में जुदाई भी होती है, प्यार में बेवफाई भी होती है; थाम के देख मेरा हाथ पता चलेगा प्यार में सच्चाई भी होती है.
15- दीवानगी मे कुछ ऐसा कर जाएंगे, महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे; वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे, और सांस बनकर हम आएँगे।
16- जब खामोश आँखों से बात होती है, तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है; तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं, न जाने कब दिन और कब रात होती है.
**shayari for girlfriend**
17- फिर गिरकर सम्भल गया हूँ मैं, टुकड़ों में टूटने के बाद फिर जुड़ गया हूँ; मैं तुमने हाथ जो मेरा थामा, फिर जी उठा हूँ मैं; जाने कैसा जादू है तुझमें, कि तुझमें हीं खो गया हूँ मैं.
18- तुम्हारी प्यारी सी नज़र अगर इधर नहीं होती, नशे में चूर फ़िज़ा इस कदर नहीं होती; तुम्हारे आने तलक हम को होश रहता है, फिर उसके बाद हमें कुछ ख़बर नहीं होती.
19- आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो, आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो; अपने इश्क़ मे मुझे क़ैद कर लो,आज जान तुम पर लूटाने की इजाज़त दे दो.
20- बारिश की बूंदे हमें भिगोने लगी हैं, दिल में यादों का हार पिरोने लगी हैं; सताती है हर पल तुम्हारी ही कमी, तुम्हारे दिल की धड़कन अब हमें महसूस होने लगी है.
21- चाहत का दामन कभी ना छूटे, आप हमसे हम आपसे कभी ना रूठे; इस कदर निभाये अपने प्यार को हम, धड़कने खामोश हो जायें पर; ये रिश्ता कभी ना टूटे..!!
**gf ke liye shayari**
22- हर कर्ज मोहब्बत का अदा करेगा कौन, जब हम नहीं होंगे तो वफ़ा करेगा कौन; या रब मेरे मेहबूब को रखना तू सलामत, वर्ना मेरे जीने की दुआ करेगा कौन.
23- तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है, एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है; पहले नही सोचा था अब सोचने लगे है हम, जिंदगी के हर लम्हों में तेरी ज़रूरत सी लगती है.
**romantic shayari for lovers**
24- खुद नहीं जानती वो कितनी प्यारी हैं , जान है हमारी पर जान से प्यारी हैं; दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता, वो कल भी हमारी थी और आज भी हमारी है.
25- छुपा लूंगा तुझे इसतरह से बाहों में, हवा भी गुज़रने के लिए इज़ाज़त मांगे; हो जाऊं तेरे इश्क़ में मदहोश इस तरह, कि होश भी वापस आने के इज़ाज़त मांगे.
26- भले कितने ही खफा होते हो तुम हमसे, मगर पास होते हो तो सब अच्छा लगता है; बाकी सारी कायनात लगती है झूठी सी, बस एक आपका प्यार सच्चा लगता है।
27- हर रात मेरा नाम बोल कर सोया करो, खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो; हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों में, इसलिये थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो।
28- तुमको भूलकर भी ना भूल पाएंगे हम, बस यही एक वादा कभी न निभा पाएंगे हम; मिटा देंगे खुद को इस जहाँ से लेकीन, तेरा नाम खुद के दिल से कभी ना मिटा पाएंगे हम.
**shayari for gf in hindi**
29- तुम्हे देखकर ये निगाह झुक जायेगी, ख़ामोशी हर बात कह जाएगी; पद लेना इन निगाहों में अपने प्यार को, तुम्हरी कसम साडी कायनात वही रुक जाएगी।
30- अगर अपनी किस्मत लिखने का जरा सा भी हक हो मुझे, तो अपने नाम के साथ तुझे हर बार लिखूं..!!
31- ये माना कि बड़े ही बदनाम है हम, कर जाते है शरारत क्योंकि इंसान है हम; लगाया ना करिए हमारी बातों को दिल से, आपको तो पता है कितने नादान है हम.
32- मोहब्बत का सहारा मिल गया, कोई शख्स हमें प्यारा सा मिल गया; वो ऐसे आई ज़िन्दगी में मेरी, जैसे कश्ती को किनारा मिल गया.
33- वो कहते हैं मजबूर हैं हम, न चाहते हुए भी दूर हैं हम; चुरा ली उन्होंने धड़कन भी हमारी, फिर भी वो कहते हैं की बेकसूर हैं हम.
34- तेरी खुशी से ही नहीं गम से भी रिश्ता है मेरा, क्योंकि तू जिंदगी का एक खास हिस्सा है मेरा; यह प्यार तुझसे सिर्फ लफ्जों से ही नहीं, रूह से रूह का रिश्ता है तेरा मेरा.
35- हमें कहां मालूम था कि इश्क क्या होता है, बस, एक तुम मिले और ज़िन्दगी मोहब्बत बन गई.
**Sad love shayari**
36- ना जाने मुहब्बत में कितने अफसाने बन जाते है, शमां जिसको भी जलाती है वो परवाने बन जाते है; कुछ हासिल करना ही इश्क कि मंजिल नही होती, किसी को खोकर भी कुछ लोग दिवाने बन जाते है.
37- कौन कहता है हम उसके बिना मर जायेंगे, हम तो दरिया है समंदर में उतर जायेंगे; वो तरस जायेंगे प्यार की एक बून्द के लिए, हमारा क्या है हम तो बादल है; प्यार बन कर किसी और पर बरस जायेंगे.
38- ज़िन्दगी में कुछ लम्हे खास बन गए, मिले तो मुलाक़ात बन गए बिछड़े तो; याद बन गए और जो दिल से न गए वो आप बन गए।
39- किसी को नजरों में न बसाओ, क्योंकि नजरों में सिर्फ सपने बसते हैं; बसाना ही हैं तो दिल में बसाओ, क्योंकि दिल में सिर्फ अपने बसते हैं।
40- उदास हूँ पर तुझसे नाराज नहीं तेरे दिल में हूँ पर तेरे पास नहीं वैसे तो सबकुछ हैं मेरे पास,पर तेरे जैसा कोई खास नहीं।
41- हजारों चेहरों में, एक तुम ही दिल को अच्छे लगे; वरना ना तो चाहत की कमी थी, और ना ही चाहने वालो की।
42- ना तुम हमसे मिलो, ना हम गुजारिश करेंगे; खुश रहो, जहाँ रहो; बस खुदा से यही सिफारिश करेंगे।
Comments
Post a Comment