Top 10 Short Amazing Facts in hindi for YouTube shorts | Hindi facts

10 Short Amazing Facts 

Here 10 short amazing facts in hindi for YouTube shorts video, As facts shorts are very trending in YouTube so here I am providing you short hindi facts for your next YouTube video. If you have any doubts regarding these facts you can check on other websites. 

1- हज़ारो लोगों की जान बचा चूका है ये चूहा | facts in hindi

Top 10 Short Amazing Facts in hindi for YouTube shorts | Hindi facts

आप सोच रहे होंगे कि कैसे एक चूहा इंसानों की रक्षा कर सकता है। लेकिन ये बात सच है, अपने 5 साल के करियर में ये चूहा हज़ारों लोगों की जान बचा चूका है. दरअसल कंबोडिया में बीते पांच साल में मगावा नाम के इस चूहे ने करीब 70 बारूदी सुरंगों का पता लगाया, जिससे हजारों लोगों की जानें बच सकीं। अफ्रीकी नस्ल के इस मगावा चूहे की सूंघने की क्षमता इतनी बेहतर होती है कि बारूदी सुरंगों का पता लगाने वाली मशीनें भी इसके सामने पानी काम चाय हैं। इसी खासियत के चलते इसे इस काम में शामिल किया गया था. फ़िलहाल यह चूहा सात साल का है और इस चूहे को विशेष रूप से कंबोडिया में बारूदी सुरंगों का पता लगाने के लिए ट्रैन किया गया था. 5 साल के लम्बे career के बाद अब इस चूहे को retire कर दिया गया है. अपनी इस बहादुरी के लिए मगावा Rat को ब्रिटेन की एक चैरिटी संस्था PDSA द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है।

2- रंग से नहीं सुई धागे से बनाते हैं ये paintings | Needle Man of India | Facts in hindi

Top 10 Short Amazing Facts in hindi for YouTube shorts | Hindi facts

दुनिया में ऐसे बहुत से artist हैं जिनकी paintings के दीवाने लाखों करोड़ों लोग हैं. ये आर्टिस्ट रंगो की मदद से painitngs में नयी जान डाल देते हैं लेकिन आज हम जिनके बारे में बताने जा रहे हैं वो सख्स रंगों से नहीं बल्कि सिलाई machine और धागों की मदद से paintings बनता है. Punjab के पटियाला शहर में रहने वाले Arun Bajaj दुनिया के इकलौते ऐसे सख्स हैं जो सिलाई machine से paintings बनाते हैं. Arun Bajaj 'Needle Man of India' के नाम से Famous हैं. Arun Bajaj 12 साल की उम्र से सिलाई का काम कर रहे हैं.  Arun Bajaj का नाम 'India Book of Record, Unique World Record और Limca Worlds Recordes में दर्ज़ है. यही नहीं उन्होंने 3 साल की कड़ी मेहनत और 28 lakh 36 हज़ार मीटर धागे की मदद से भगवान् कृष्णा की एक खूबसूरत तस्वीर बनायी थी. ये दुनिया की पहली तस्वीर थी, जिसे सिलाई Machine से बनाया गया था. 

3- दुनिया का सबसे महंगा दाँत | Amazing Facts in hindi

दांतो की कीमत तो उनके टूटने के बाद ही पता चलती है फिर चाहे वो किसी का भी दांत क्यों ना हो. लेकिन आज में आपको दुनिया के सबसे महंगे के दांत के बारे में बताने वाला हूँ, जिसकी कीमत आपके होश उड़ा देगी. दोस्तों दुनिया का सबसे महंगा दांत है Sir Isaac Newton का. सन 1816 में उनके दांत को 3633 $ में बेचा गया था. जो की आज के समय के लगभग 36000 $ के बराबर है और Indian currency में इसकी कीमत लगभग 22 lakh रुपए होती है. इस दांत को एक रिंग में लगाकर रखा गया है और सन 2002, में Guinness Book of World Records ने इसे सबसे कीमती दाँत के रूप में classified किया था.

4- चुनाव हारने का एक अनोखा record | Amazing Facts in hindi

Top 10 Short Amazing Facts in hindi for YouTube shorts | Hindi facts

दोस्तों Election जीतने के records तो आपने कई सुने होंगे लेकिन क्या आपने election हारने के इस अनोखे record के बारे में सुना है. दरअसल तमिलनाण्डू के रहने वाले Dr. K पदमराजन 3 बार प्रधानमंत्री, 11 मुख्यमंत्री, 13 केंद्रीय मंत्री, और 15 राज्य मंत्रियों के कई चुनाव लड़ चुके हैं. और मज़े की बात ये है की ये इनमे से एक भी election नहीं जीत पाए. 199 Election हारकर इनका नाम Limca book of records में 'India's Most Unsuccessful Candidate' की तर्ज़ पर लिखा जा चूका है. और इतना ही नहीं ये खुद को 'All India Election King' कहते हैं. इन्होने अपना पहला चुनाव साल 1988 में लड़ा था. 

5- चींटियां हमेसा एक लाइन में ही क्यों चलती है |Short hindi facts

आपने अक्सर देखा होगा की चीटियां हमेसा एक लाइन में चलती हैं दरअसल चींटियों में कुछ ग्रंथियाँ होती हैं जिनसे फ़ैरोमोंस नामक रसायन निकलते हैं। इन्हीं के ज़रिए वो एक दूसरे के संपर्क में रहती हैं। चींटियों के दो ऐंटिना होते हैं जिनसे वो सूंघने का काम करती हैं। रानी चींटी भोजन की तलाश में निकलती है तो फ़ैरोमोंस छोड़ती जाती है। दूसरी चीटियाँ अपने ऐंटिना से उसे सूंघती हुई रानी चींटी के पीछे-पीछे चलते रहती हैं। जब रानी चींटी एक ख़ास फ़ैरोमोन बनाना बंद कर देती है तो सभी चीटियाँ किसी नई चींटी को रानी चुन लेती हैं। चींटियां उस वक़्त भी फ़ैरोमोन का रिसाव करती है जब उनके किसी चीज़ से खतरा होता है, जिससे बाक़ी चींटियाँ हमले के लिए तैयार हो जाती हैं। फ़ैरोमोंस से यह भी पता चलता है कि कौन सी चींटी किस कार्यदल का हिस्सा है। 

6- क्या है Albert Einstein की इस photo का राज़ | amazing hindi facts

अपने Albert Einstien की Ek Aisi Photo Jaroor Dekhi Hogi Jisme Vo Apni Jeebh Bahar Nikaalkar Smile Kar Rahe Hain, लेकिन आपने कभी सोचा है की Einstein ने भला ऐसी फोटो क्यों खिचवाई होगी. Darasal Einstein की ये photo 14 मार्च, 1951 को उनके जन्मदिन पर ली गयी थी. अल्बर्ट आइंस्टीन के 72वें जन्मदिन पर फोटोग्राफर ने उनकी फोटो खींचते वक्त Einstein से smile करने को कहा लेकिन Einstein बार बार smile करके तंग आ गए थे इसलिए उन्होंने मुहं खोल कर जीभ बाहर निकाल दी. और बाद में यह फोटो 80 लाख रुपए में बिकी, जिस पर Albert Einstein का ऑटोग्राफ भी था।

7- पैसा ही सब कुछ नहीं होता | Facts About Michael Jackson 

हम सभी को लगता है की अमीर होना ही इंसान को ख़ुशी और सुकून देता है. लेकिन क्या आप जानते हैं माइक़ल जैक्सन 70 लाख रुपए से भी ज्यादा के महँगे bed में सोते थे. इतना महंगा bed होने के बावजूद उन्हें सिर्फ 2 घंटे चैन से सोने के लिए 10 नींद की गोलियां खानी पढ़ती थी. दोस्तों पैसा अच्छी चीजें दे सकता है लेकिन पैसा आपको दुनिया के सारे सूख देगा ऐसा सोचना आपकी गलतफहमी है । इसलिए पैसे कमाइए, अमीर बनिये, लेकीन पैसे को ही सब कुछ मानने की कभी भूल मत करिये और हमेशा याद रखें की पैसा सिर्फ सुविधा देता है, ख़ुशी नहीं.

8- Photography से गजब का प्यार | Ravi Hongle | hindi facts 

Photography को लेकर ऐसा प्यार और passion शायद ही आपने कहीं देखा होगा. Karnatak के रहने वाले Ravi Hongle 30 सालों से photography कर रहे हैं. फोटोग्राफी से इन्हें इतना लगाव है की इन्होने अपना पूरा घर एक Camera के design का बनवाया हुवा है और इतना ही नहीं इन्होने अपने तीनो बेटों के नाम Canon, Nikon और Epson रखें हैं. Camera के design वाले इस घर को बनाने के लिए Ravi Hongle ने 71 Lakh से ज्यादा रुपए खर्च किये हैं. इस ख़ास घर का interior और exterior लगभग पूरी तरह से एक real Camera की तरह ही बनाया गया है. 

9- क्यों होते हैं Olympic Flag में पांच गोले | Amazing facts in hindi 

Top 10 Short Amazing Facts in hindi for YouTube shorts | Hindi facts

आप सभी ने Olympic के झंडे में मौजूद पांच अलग अलग रंग के गोले जरूर देखे होंगे. दरअसल ओलम्पिक के झंडे में मौजूद ये पांच गोले , उन पांच महाद्वीपों को दर्शाते हैं जो Olympic खेलों से जुड़े हैं. इसमें नीले रंग का गोला यूरोप को, पीला एशिया को, लाल, अमेरिका को काला अफ्रीका को, और हरा ऑस्ट्रेलिया को दर्शाता है. Olympic के झंडे का color white होता और कुल मिलाकर इस झंडे में 6 color होते हैं और ये 6 color वर्तमान में दुनिया के सभी Countries के Flags में दिखाई देते हैं.

10- क्यों दिए Facebook ने इस लड़के को 22 लाख रुपए | Facts in hindi 

Top 10 Short Amazing Facts in hindi for YouTube shorts | Hindi facts

फेसबुक ने एक भारतीय प्रोग्रामर को 22 lakh रुपए का इनाम दिया है. इस भारतीय programmer का नाम मयूर है, जिसने Facebook के Platform Instagram में मौजूद एक bug का पता लगाया. इस bug की वजह से कोई भी Instagram पर किसी के भी private account को check कर सकता था. महाराष्ट्र के रहने वाले मयूर Computer Science के स्टूडेंट हैं.


Recommended- 

Comments

  1. Kiya ham apka contain and thumbnail ko copy kar sakte hey

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

35+ Happy New Year Wishes and Quotes Images | Happy New Year wishes 2021

Motivational Shayari in Hindi || मोटिवेशनल शायरी हिन्दी में

Gulzar Motivational Shayari | गुलजार साहब की मशहूर शायरी

Best Gulzar Friendhsip shayari | dosti shayari | Friendship quotes in hindi | images

30+ Famous Mirza Ghalib Shayari Images in Hindi | ghalib shayari in hindi