Top 15 Short Amazing facts in hindi | Mind Blowing Short Hindi Facts [Part-1]

Short Amazing facts in Hindi 

Here are top 15 short amazing facts in hindi [Part-1]. For more information you can search the below topic on google. facts in hindi for youtube video, daily amazing facts, mind blowing 15 short facts, hindi facts

1- क्यों डूबा हुवा Titanic अब तक नहीं निकाला गया | Facts About Titanic 

टाइटैनिक के बारे में भला कौन नहीं जानता. 108 साल पहले यानि की 10 अप्रैल 1912 को दुनिया के सबसे बड़े जहाज titanic का सफर शुरू हुवा, लेकिन 14 अप्रैल 1912 को ये जहाज उत्तरी Atlantic महासागर में एक ग्लेशियर से टकराकर डूब गया. लेकिन आज तक इस जहाज के मलवे को बाहर नहीं निकाला गया, दरअसल titanic समुन्द्र में 4 kilometer की गहराई में समा गया था और पहली बार साल 1985 में इसके मलवे को ढूंढा जा सका.

टाइटैनिक जिस जगह पर डूबा था वहां बहुत अँधेरा था और उस जगह का Temperature 1 degree Celsius तक पहुँच जाता था, और उस गहराई में किसी इंसान का जाकर बाहर लौटना बहुत मुश्किल था. और ऐसे में जहाज का मलवा लाना तो बहुत दूर की बात थी.

जिस वजह से titanic के मलवे को नहीं निकाला गया और आने वाले 20-30 सालों में titanic का मलवा पूरी तरह गल जाएगा क्यूंकि समुन्द्र में पाए जाने वाले bacteria titanic के लोहे को तेजी से ख़त्म कर रहे हैं, जंग पैदा करने वाले ये bacteria रोजाना करीब 180 किलो लोहा खा जाते हैं.

2- शतरंज के बारे में कुछ कमाल की बातें | Amazing Facts about Chess 

शतरंज दुनिया के सबसे ज्यादा दिमागी कसरत करें वाले खेलों में से एक है, और इस खेल की शुरुआत इंडिया में हुई थी. सतरंज खेलने से हमारे सोचने और कठिन प्रशनो को समझने की power भी बढ़ती है. आपको यह जानकार हैरानी होगी की दुनिया में अंग्रेजी भाषा में छपी दूसरी किताब सतरंज के बारे में ही है,

 जिसका नाम "The game of Chess" है. और अब तक का सबसे लम्बा चैस गेम Ivan Nikolic vs. Goran Arsovic के बीच साल 1989 में खेला गया था, ये गेम लगभग 20 घंटे तक चला जिसमे 269 चालें चली गयी लेकिन अंत में ये गेम ड्रा रहा

3- कौन बना था 3rd umpire का पहला शिकार | Cricket facts in hindi

Cricket की बात हो और third umpire का जिक्र ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता. लेकिन क्या आप जानते हैं third Umpire द्वारा सबसे पहले किस बैट्समैन आउट दिया गया था अगर नहीं तो आईये जानते हैं. 14 Nov, 1992 को India Vs South Africa के test match के दौरान पहली बार Sachin Tendulkar को third umpire द्वारा Run-Out दिया गया था. Sachin Tendulkar के साथ उस वक़्त non-striker end पर Ravi Shastri थे और throw करने वाले कोई और नहीं बल्कि South Africa के best fielder Jonty Rhodes थे और T.V Umpire Karl Liebenberg थे.

4- The most intelligent person inside the titanic | Amazing Facts in Hindi

जिस वक़्त titanic डूब रहा था उस वक़्त सभी employees, Passengers की तरह ही अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे थे। लेकिन इन सब में एक employee थे Charles Joughin . चार्ल्स Titanic में हेड बेकर थे और उनका काम Lifeboats के लिए bread के pieces भेजना था ताकि लोगों को तब तक भोजन मिल सके जब तक उन्हें कोई बचा ना ले.

Charles लगातार लोगों की मदद करते रहे लेकिन इन सब के बीच Titanic तेजी से डूबने लगा और Charles इस बात से अनजान नहीं थे की उस बर्फीले पानी में उनका बचना नामुमकिन है. तो Charles अपने cabin में गए और जितनी हो सकी उतनी whiskey की bottles उन्होंने अपने पास रख ली

और साथ ही कुछ chairs और table भी पानी में फेंक दी ताकि लोग उन्हें as a floating device use कर सकें और इसके बाद उन्होंने भी उस जमा देने वाले पानी में कूद लगा दी. Alcohol ने Charles की बॉडी को गर्म रखा और वो घंटो समुन्द्र में तैरते रहे और luckily अगली सुबह उन्हें एक lifeboat मिल गयी और उन्हें बचा लिया गया. इसके बाद Charles ने navy join करी और 78 साल की उम्र में उनकी death हो गयी. 

 5-आखिर क्यों है केसर इतना महंगा..? Hindi facts About Kesar 

आखिर क्यों है केसर इतना महंगा..? Hindi facts About Kesar

 दोस्तों केसर दुनिया का सबसे महंगा मसाला है और केसर की कीमत लगभग 1 लाख से 3 लाख रुपये प्रति किलो होती है। भारत के कश्मीर में होने वाली केसर सबसे महंगी होती है जिसे कश्मीरी saffron के नाम से जाना जाता है और इसकी कीमत लगभग Rs 79/gram से लेकर Rs 520/gram तक होती है. यानि की प्रति KG इस Kesar की कीमत 80 हज़ार से 5 lakh तक पहुँच जाती है. चलिए अब में आपको बताता हूँ की आखिर केसर इतना महंगा क्यों है..!!

दरअसल केसर की खेती के लिए बहुत कम मशीनरी का इस्तेमाल किया जाता है और Kesar के फूल से धागे निकालने के लिए मशीन की जगह हाथों का उपयोग करना पड़ता है जिस वजह से इसकी labor cost बहुत बढ़ जाती है. एक फूल में Kesar के तीन नाजुक धागे होते हैं और ऐसे करीब 75 हजार फूलों से Sirf 400 ग्राम केसर निकलता है यहीं कारण है कि केसर इतना महंगा होता है।

6- क्या होता है दुबई से मिलने वाला Golden VISA | Amazing Hindi Facts 

dubai golden visa card facts

दोस्तों हाल ही में संजय दत्त को UAE का Golden VISA card मिला है, जिसकी वजह से वो सुर्ख़ियों में बने हुवे हैं और इस बात की जानकारी उन्होंने twitter के जरिये दी. दरअसल Golden VISA दुबई में 10 साल का residency permit है.

जिस किसी के पास भी ये VISA card होगा वो बिना किसी अन्य व्यक्ति या company की सहायता के अपनी family के साथ Dubai में रह सकते हैं, अभी तक इसके लिए किसी sponsor की आवश्यकता पढ़ती थी. इस VISA की time limit 5 या 10 साल है और expiry होने के बाद इसे renew करवाना पढ़ेगा.

2019 में ये वीज़ा सिर्फ investors और business persons को ही मिलता था लेकिन साल 2020 से ये VISA विशेष degree, doctors ,scientists और profession वाले लोगों के लिए भी जारी कर दिया गया है. भारत में सबसे पहला 'Golden VISA Card' businessman Laalo Samual को मिला था. Lalu Samuals , Kingston Holdings के chairman और managing director हैं.

7- कहाँ से निकाला जाता है सांडे का तेल | Facts about Sande ka Tel 

कहाँ से निकाला जाता है सांडे का तेल

सांडे का तेल इसके बारे में भला कौन नहीं जानता, शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने इस तेल का नाम ना सुना हो. चलिए आज मैं आपको बताता हूँ इसे निकाला कहाँ से जाता है. सांडे का तेल, राजस्थान में पाए जाने वाले सांडा नाम के जीव से निकाला जाता है.

इसका Scientific name Yuromestic Hardkiwi है. नर सांडा की लम्बाई लगभग 2 फुट तक होती है. मादा सांडा एक बार में लगभग 15-20 अंडे देती है. छिपकली जैसा दिखने वाला ये जीव बेहद डरावना लगता है लेकिन स्वभाव में ये बहुत सीधा होता है और इसी का फायदा उठाकर शिकारी इन्हे पकड़ लेते हैं और फिर इन्हे मारकर इनके पूँछ के पास बनीं थैली को निकाल लेते हैं

और इस थैली की चर्बी को गरम करके 1 से 5 ml यानी 4 से 5 बूँद सांडे का तेल निकलता है. सिर्फ इतने से तेल के लिए इस जीव को मार दिया जाता है. दोस्तों सांडा एक विल्पुत होने वाली प्रजाति है और इसका शिकार करना गैरकानूनी है.

8- डॉक्टर सफ़ेद कोट ही क्यों पहनते हैं | Facts about Doctors 

Top 15 Short Amazing facts in hindi

दोस्तों हम सभी जानते हैं की सफ़ेद रंग शांति का प्रतिक होता है. लेकिन इसके अलावा सफ़ेद रंग को स्वच्छता , ईमानदारी, पवित्रता, और ईश्वर का प्रतीक भी माना जाता है और doctors के profession में ये साऱी चीज़ें बहुत मायने रखती हैं, यही कारण है की doctor और उनसे जुड़े सभी कर्मचारी सफ़ेद रंग का coat ही पहनते हैं.

9- Record of Non Stop Push ups | Amazing Facts in hindi 

एक बार में non stop Push Up's मारने का record जापान के 'Minoru Yoshida' के नाम है जिन्होंने October 1980 में America के Henry C. Marshal के 7650 push ups के world record को तोड़कर, लगातार 10,507 push ups लगाकर world record बनाया. जिसे आज तक कोई तोड़ नहीं पाया है. 

10- दुनिया का सबसे बड़ा परिवार | Worlds Biggest Family | Amazing Facts  

कहते हैं की छोटा परिवार, सुखी परिवार. लेकिन आज में आपको जिस परिवार के बारे में बताने वाला हूँ वो दुनिया का सबसे बड़ा परिवार है. मिजोरम में रहने वाले Ziona Chana का परिवार दुनिया का सबसे बड़ा परिवार है. जिसमे 181 सदस्य 100 कमरों के मकान में एक साथ रहते हैं. Ziona Chana की पहली शादी 17 साल की Age में हो गयी थी. घर के मुखिया Ziona Chana अपनी 39 पत्नियों, 94 बच्चों, 14 बहुवों, 33 पोते-पोतियों और 1 छोटे परपोते के साथ अपने बड़े से घर काफी ख़ुशी से रहते हैं.

11- कोरोना कॉल में लोगों की मदद करता एक सख्स ऐसा भी | amazing hindi fact 

पूरा देश जिस वक़्त कोरोना की वजह से oxygon की कमी झेल रहा था, जिसकी वजह से मरीज़ों की संख्या लाखों तक पहुँच गयी थी. लेकिन इस दौर में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो दूसरों की जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालने को तैयार हैं. ऐसे की एक सख्स हैं 48 साल के मंज़ूर अहमद. मंज़ूर अहमद एक ट्रक चालक हैं और जो oxygen cylinder की सप्लाई का काम करते हैं.

और आप को जानकार हैरानी होगी की मंज़ूर अहमद अस्थमा के मरीज़ हैं और पिछले कुछ सालों से उनकी जिंदगी खुद एक oxygen cylinder के भरोसे चल रही है. अस्थमा की वजह से मंज़ूर अहमद 24 घंटे एक oxygen cylinder अपने साथ रखते हैं. इतना ही नहीं जरूरत पढ़ने पर मंज़ूर अहमद oxygen cylinder मरीज़ों के घर घर भी पहुंचते हैं. मंज़ूर अहमद जैसे लोगों ही इंसानियत के धर्म को हमेशा ऊपर रखते हैं.

12- यूट्यूब क्यों हटा रहा है इस viral video को | Charlie Bit My Finger 

Top 15 Short Amazing facts in hindi

 चार्ली बिट माय फिंगर , दो बच्चों की एक ऐसी viral video जिसे YouTube पर अब तक 880 million बार देखा जा चूका है. ये video YouTube की most viewed वायरल वीडियो में से एक है. इस video में दो बच्चे यानि की Harry जिसकी age तीन साल है और दूसरा Charlie जिसकी आगे सिर्फ 1 साल है. 

लेकिन YouTube अब इस viral video को अपने platform से हमेसा के लिए remove कर रहा है और इसके पीछे की वजह है इस video की auctioning. YouTube इस video को remove करने से पहले इसकी नीलामी as a NFT करेगा. और जो भी इस video को खरीदेगा वो इस video के original stars के साथ खुद की parody videos  भी बना सकता है.

13-कितना पुराना है SBI | How Much Old Is SBI। Facts in hindi 

State Bank Of India, देश का सबसे बड़ा और trustworthy bank है. SBI जितना बड़ा है, इसका इतिहास उतना ही पुराना है. साल 2 जून, 1806 में इस bank की ओपनिंग Bank of Calcutta के नाम से हुई थी. जो बाद में Bank of Bangal के नाम से जाना गया. साल 1921 में Bank of Bangal, Bank of Bombay और Bank of Madras एक साथ मिल गए और इन्हें मिलाकर Imperial Bank of India बना. भारत के आज़ाद होने के बाद 30 April 1955 को Imperial Bank का नाम बदल कर Bhartiya State Bank या State Bank of India रख दिया गया. SBI सन 1806 से लेकर २०२० तक, अपने 214 साल पुरे कर चूका है और इसकी पुरे भारत में लगभग 22,141 branches हैं. 

14-इस गाड़ी को छूने के देने पढ़ते हैं 70 हज़ार रूपए | Facts in hindi 

Top 15 Short Amazing facts in hindi

सऊदी अरब के राजकुमार अलवलीद बिन तलाल दुनिया के उन शौकीनों में शुमार  हैं, जिनकी हसरतें सपनो से बखूबी मेल खाती है और ऐसे लोग अपनी शौहरत के दम पर अपने सपनो को सच करे बिना दम नहीं लेते. दरअसल प्रिंस अलवलीद को महंगी चीज़ों का शौक है, जिनमे से एक शौक है महंगी cars का. उनकी पचासों गाड़ियों में से एक है.

Mercedes की शानदार convertible Car, इस कार में उन्होंने आगे से लेकर पीछे तक बेशकीमती हीरे लगवाए हुवे हैं और इस गाड़ी की कीमत तकरीबन 50 lakh dollar है. इस Car को Mercedes company ने साल 2007 में बनाया था. और friends इस गाड़ी को छूने भर की कीमत 1000 dollar यानि की 65 से 70 hazaar rupey है.

15- दुनिया का सबसे महंगा खून | Most Expensive Blood In World 

Top 15 Short Amazing facts in hindi | Mind Blowing Short Hindi Facts [Part-1]

अब तक आपने सिर्फ लाल खून वाले जीवों के बारे में सुना होगा, लेकिन दुनिया में एक ऐसा जीव भी है जिसका खून लाल नहीं बल्कि नीले रंग का है और इस जीव के एक लीटर खून की कीमत 11 lakh रुपए है. नीले खून वाले इस जीव का नाम है Horse Shoe ये एक दुर्लभ प्रजाति का केकड़ा है और ये जीव पृथवी पर कम से कम 45 करोड़ साल से हैं.

हॉर्स शू केकड़ों का खून उनके दिल के पास छेद करके निकाला जाता. एक केकड़े से 30 percent खून निकाला जाता है और फिर इन्हें वापस समुन्द्र में छोड़ दिया जाता है. एक report के मुताबिक,10 से 30 percent केकड़े खून निकालने की process में मर जाते हैं. इन केकड़ों के खून का इस्तेमाल दवाई बनाने में किया जाता है और scientist इसका इस्तेमाल साल 1970 से कर रहे हैं.

Also Read-
< How much do you like our post [Top 15 Short Amazing facts in hindi], do tell us in the comment section. If you like to read motivational & inspirational stories or other self help articles then must follow this page for regular updates & also share this post on Facebook, Insta and Twitter. Read, Learn and Explore.>

BE HAPPY & ALWAYS BE MOTIVATED ONE

Comments

Popular posts from this blog

Top 10 Short Amazing Facts in hindi for YouTube shorts | Hindi facts

35+ Happy New Year Wishes and Quotes Images | Happy New Year wishes 2021

Motivational Shayari in Hindi || मोटिवेशनल शायरी हिन्दी में

Gulzar Motivational Shayari | गुलजार साहब की मशहूर शायरी

Best Gulzar Friendhsip shayari | dosti shayari | Friendship quotes in hindi | images

30+ Famous Mirza Ghalib Shayari Images in Hindi | ghalib shayari in hindi