16 Amazing Hindi facts for YouTube shorts video

Short Amazing Facts in Hindi 

Here are part-4 of short amazing facts in hindi. In this post you will get 16 best facts for youtube shorts in hindi. Read some amazing unheard facts or most interesting short facts in hindi. I hope you will like below  रोचक तथ्य इन हिंदी Must read till end share these amazing short facts with your friends.

Note- Given facts information are collected from different internet website. If you find any information wrong cross check in other websites.

1- रतन टाटा सर ने शादी क्यों नहीं की | Amazing fact in hindi 
रतन टाटा सर ने शादी क्यों नहीं की | Amazing fact in hindi
Fact image-1

एक इंटरव्यू के दौरान रतन टाटा सर ने बताया की Los Angeles में अपने college की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने वही की एक architecture firm में दो साल तक जॉब करी और उसी दौरान उन्हें वहां की एक लड़की से प्यार हो गया था और वो दोनो एक दूसरे से शादी भी करना चाहते थे लेकिन लड़की के घर वाले शादी के बाद लडक़ी को इंडिया नहीं भेजना चाहते थे और इसी वजह से उनकी शादी नहीं हो पायी और फिर कुछ टाइम बाद उस लड़की की शादी कही और हो गई, लेकीन रतन टाटा सर ने उससे हमेशा प्यार करने का और कभी किसी और से शादी ना करने का वादा किया था और उसी वादे को उन्होंने सारी उम्र निभाया और उन्होंने कभी शादी नहीं कि। 

2- एक ऐसा गाँव जहाँ कभी बारिश ही नहीं होती | Amazing facts hindi 
एक ऐसा गाँव जहाँ कभी बारिश ही नहीं होती | Amazing facts hindi
Fact image-2

बदलता हुवा मौसम किसे अच्छा नहीं लगता. सर्दियों के बाद गर्मी और गर्मी के बाद बरसात। लेकिन आज मैं आपको एक ऐसे गाँव के बारे में बताने वाला हूँ जहाँ कभी बारिश ही नहीं होती. इस गांव का नाम अल-हुतैब है, जो की यमन की राजधानी में स्थित है । अल-हुतैब गांव पृथ्वी की सतह से 3,200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इस गांव की सबसे खास बात ये है कि यहां कभी बारिश नहीं होती। इसकी वजह है कि ये गांव बादलों के ऊपर बसा हुआ है। ज्यादा ऊंचाई में होने के कारण बादल इस गांव के नीचे ही बनते हैं और बरस जाते हैं। यहां का नजारा ऐसा है, जैसा शायद ही आपने कभी कहीं देखा होगा. 

3- 4 साल बाद ही फरवरी का month 29 दिन का क्यों होता है | Amazing facts in hindi 
4 साल बाद ही फरवरी का month 29 दिन का क्यों होता है | Amazing facts in hindi
Fact image-3

पृथ्वी को सूर्य का एक चक्कर लगाने में 365 दिन और 6 घंटे का वक़्त लगता है। हर 6 घंटे को 4 साल तक जोड़ने के बाद 24 घंटे बनते हैं. जिसकी वजह से हर चौथे साल में एक दिन बढ़ जाता है और वो साल 366 दिनों का होता है और उस साल का फ़रवरी महीना 29 दिन का होता है । जिस भी साल फरवरी मंथ में 29 दिन होते हैं उसे लीप ईयर कहा जाता है. जिस calendar का हम इस्तेमाल करते हैं वो roman calender पर आधारित है , पहले बनाये गए roman calendar में केवल 10 महीने ही हुवा करते थे जो की मार्च से शुरू होकर दिसंबर में ख़त्म होते थे, बाद में रोमन किंग ने इसमें दो और महीने (जनवरी और फरवरी) जुड़वाँ दिए और एक साल 12 महीने का होने लगा. इस कैलेंडर को पृथ्वी के सूर्य के चक्कर लगाने के अनुसार बनाया गया. 

4- यहाँ चलता है सांपो का राज़ | Daily Amazing Fact 
यहाँ चलता है सांपो का राज़ | Daily Amazing Fact
Fact image-4

आज में आपको ऐसे आइलैंड के बारे में बताऊंगा जहाँ इंसानो का नहीं बल्कि सांपो का राज़ है. ब्राजील में स्थित 'Ielaaha da Quimada' एक ऐसा आइलैंड है जहाँ जहरीले सांपो का राज़ है. ब्राज़ील के इस आइलैंड में 4000 से भी अधिक प्रजाति के जहरीले सांप पाए जाते हैं। इस द्वीप को सांपों का द्वीप भी कहा जाता है। यह दुनिया के उन हजारों विषैले सांपों का घर है, जिनका नाम है गोल्डन लांसहेड, जो की एक किस्म का वाइपर है. इस सांप के काटने से इंसान की मौत तुरंत हो जाती है और शरीर काला पड़ जाता है. ब्राजील की सरकार ने सभी नागरिकों का इस आइलैंड पर आना-जाना प्रतिबंधित किया हुआ है. यह द्वीप ब्राज़ील के शहर साओ पाउलो से महज 20 मील की दूरी पर है। ये जगह इसलिए खतरनाक है क्यूंकि यहां प्रति 3 फीट की दूरी पर एक से पांच सांप आसानी से मिल जाते हैं. इस आइलैंड में जाने की permission सिर्फ कुछ scientists को ही मिली है, जो हर साल research के लिए वहां जाते हैं. 

5- दुनिया की पहली flying car | Flying Car facts in hindi 
दुनिया की पहली flying car | Flying Car facts in hindi
Fact image-5

आज की इस बदलती दुनिया में हर कोई कुछ न कुछ नया करने में लगा है और इसी में एक नया chapter जुड़ गया है फ्लाइंग कार का. दुनिया की पहली फ्लाइंग कार जो कि क्लेन विजन नामक कम्पनी ने बनायी है। इस फ्लाइंग कार को Europe के स्लोवाकिया देश में पहली बार सफलतापूर्वक उड़ाया गया। इस कार ने 35 मिनट तक उड़ान भरी और इसकी अधिकतम स्पीड 170 किमी है। Car से Air Car में convert होने में इस गाड़ी को 2 minute 15 Second लगते हैं. इस कार में फ़िलहाल दो लोग ही बैठ सकते हैं. इस Air कार को Slovakia के ही designer Stefan Klein ने design किया है. 

6- इस सदी का सबसे बड़ा दानवीर | Jamshed Ji Tata | amazing fact
इस सदी का सबसे बड़ा दानवीर | Jamshed Ji Tata | amazing fact
Fact image-6

ना ही बिल गेट्स ओर ना ही वारेन बफ़ेट, बल्कि Tata Group के फाउंडर जमशेदजी टाटा को इस सदी का सबसे बड़ा दानवीर चुना गया है. Aedelgive foundation और Haroon research द्वारा तैयार की गयी दुनिया के top fifty दानदाताओं की लिस्ट में जमशेदजी टाटा को पहला स्थान दिया गया है. जमशेद जी और उनकी Tata foundation ने पिछले 100 सालों में 75 kharab 66 Arab 81 Karod 90 Lakh रुपए दान दिए हैं. Duniya में किसी भी foundation द्वारा आज तक इतना दान नहीं दिया गया है.

7- भारत की सबसे अमीर महिला | फैक्ट्स इन हिंदी 
भारत की सबसे अमीर महिला | फैक्ट्स इन हिंदी
Fact image-7

भारत के सबसे अमीर व्यक्ति के बारे में तो हर कोई जानता है लेकिन क्या आप भारत की सबसे अमीर महिला के बारे में जानते हैं. भारत की सबसे अमीर महिला HCL Company के founder शिव नाडर की बेटी रोशनी नाडर मल्होत्रा हैं. Roshani Malhotra इस समय HCL Company की CEO हैं. भारत की सबसे richest और active महिलाओं की सूची में Roshani Malhotra ने top पर जगह बनाई है. रोशनी मल्होत्रा की कुल संपत्ति 54850 करोड़ रुपए है. वही 36600 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ Biocon की किरण मजूमदार शॉ इस लिस्ट में दूसरे number पर हैं.

8- एक गलती से हुवा 2 lakh का फायदा | Apple iPhone logo mistake | Hindi Fact
एक गलती से हुवा 2 lakh का फायदा | Apple iPhone logo mistake | Hindi Fact
Fact image-8

हम सभी जानते हैं की Apple company दुनिया में अच्छे और महंगे फ़ोन बनाने के लिए famous है. लेकिन हाल ही में हुई एक manufacturing defect के कारण Apple iPhone 11 pro के एक model का लोगो गलत print हो गया. ये लोगो सीधा न होकर थोड़ा तिरछा print हुवा था. हैरानी की बात ये है की इस defect की वजह से एप्पल को नुकसान नहीं बल्कि दुगना फायदा हुवा. Manufacturing defect की वजह से ये iPhone एक rare iPhone बन गया और बाद में ये rare piece 2 lakh रुपए का बिका जबकि इस phone का original price सिर्फ 81,900 रुपए था.

9- क्यों फेमस है चेन्नई का ये ऑटोवाला | Auto Anna | डेली अमेज़िंग फैक्ट्स हिंदी 
क्यों फेमस है चेन्नई का ये ऑटोवाला | Auto Anna | डेली अमेज़िंग फैक्ट्स हिंदी
Fact image-9

चेन्नई में ऑटो अन्ना के नाम से मशहूर ऑटो चालक अन्नादुरई ने अपने यात्रियों के लिए ऑटोरिक्शा में Magzine, News Paper, WiFi, लैपटॉप, टैबलेट, आईपैड प्रो, अलेक्सा, फ्रिज और टीवी लगा रखा है। अगर किसी passanger के पास cash नहीं है तो वो किराया क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिये भी दे सकता है इस सुविधा के लिए Auto में swipe machine के साथ UPI भी मौजूद है. Annadurai को आंठवी के बाद ही स्कूल छोड़नी पड़ी थी लेकिन इसके बावजूद भी वो हिंदी और तमिल के साथ साथ बहुत अच्छी english भी बोलते हैं. Annadurai के पास खुद की website और App भी है. ऑटो अन्ना का मानना है की उनके यात्री उनके लिए भगवान समान हैं, इसलिए वो यात्रियों के लिए जरूरत का सभी सामान को अपने ऑटो के अंदर रखते हैं। अन्नादुरै ऑटोचालक होने के साथ साथ motivational speaker और corporate trainer भी हैं और अब तक ये 8 बार Tedx Speaker रहने के साथ ही देश भर के करीब 40 से अधिक colleges में जाकर speech भी दे चुके हैं.

10- इस सांड के 2 lakh बच्चे हैं | Short Fact in hindi 
इस सांड के 2 lakh बच्चे हैं | Short Fact in hindi
Fact image-10

आज में आपको ऐसे bull यानि की सांड के बारे में बताने वाला हूँ जिसके 10, 20 नहीं बल्कि 2 lakh से ज्यादा बच्चे हैं. इस Bull का नाम है "Hanoverhill Starbuck" (1979-1998) जो की एक फैमस कैनेडियन बुल था, जिसकी body इतनी आकर्षक थी की उसके मालिक ने उसका स्पर्म बेचकर पूरी जिंदगी में 18 करोड़ रुपए कमाए थे। International market में इस bull के sperm की लगभग 6,85000 doses, 45 अलग अलग countries में बेची गयी थी. और आज उस बुल के 2,00,000 से भी अधिक बच्चे है।

11- GTA वाली Car चोरी Real Life में | Short fact in hindi 
GTA वाली Car चोरी Real Life में | Short fact in hindi
Fact image-11

मलेशिया में 2007 में एक व्यक्ति Porsche के शोरूम में आया और test drive का बहाना बनाकर showroom से 2 करोड़ की कार लेकर भाग गया। बदकिस्मती से उस कार में सिर्फ 2 km दूर तक जाने का ही fuel था, Fuel ख़त्म होते ही वो व्यक्ति उस कार को छोड़कर और उसकी चाबी लेकर चला गया। पुलिस को कार ढूंढ़ने में ज्यादा वक़्त नहीं लगा लेकिन कुछ paper work की वजह से उस car को police station में ही रखना पड़ा। हैरान करने वाली बात ये है की वह व्यक्ति रात के समय fuel लेकर आया और police station से उस कार को लेकर फिर से भाग गया. हालांकि इस बार भी वो कामयाब नहीं हो पाया और police chase के दौरान उसे वो कार फिर से छोड़कर जानी पड़ी. लेकिन आज तक उस व्यक्ति का कुछ पता नहीं चल पाया. 

12- मच्छर इंसानों का खून क्यों पीते हैं। Short Facts in hindi 
ये बात तो हम सभी जानते हैं की सिर्फ मादा मच्छर ही खून चूसती है, नर मच्छर नहीं। आपको जानकर हैरानी होगी कि पहले मच्छर खून नहीं पीते थे। उनके अंदर ये बदलाव धीरे धीरे आया. प्रिंसटन यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने Africa के एडीस एजिप्टी मच्छरों पर अध्ययन किया और इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि सभी प्रजातियों के मच्छर खून नहीं पीते बल्कि उनमें से कई मच्छर ऐसे होते हैं जो अपना गुजारा करने के लिए अन्य चीजों को भी खाते-पीते हैं। मच्छरों के खून पीने की असली वजह है मौसम, ऐसी जगह जहां पर गर्मी ज्यादा पड़ती है या इलाका सूखा रहता है, वहां पर आमतौर पर पानी की कमी होती है। ऐसे में मच्छरों को बच्चे पैदा करने के लिए नमी की जरूरत पड़ती है। इसी नमी की जरूरत को पूरा करने के लिए मच्छर इंसानों या फिर अन्य जीव-जंतुओं का खून पीना शुरू कर देते हैं। जहां पर पानी जमा होता है, वहां मच्छरों को प्रजनन करने में कोई परेशानी नहीं होती है, लेकिन जैसे ही उन्हें पानी की कमी महसूस होने लगती है, वो खून चूसना शुरू कर देते हैं। मच्छर पानी की कमी को पूरा करने के लिए hi खून पीते हैं। 

13- एयरोप्लेन का रंग सफ़ेद ही क्यों होता है | Interesting फैक्ट इन हिंदी 
एयरोप्लेन का रंग सफ़ेद ही क्यों होता है | Interesting फैक्ट इन हिंदी
Fact image-12

आपने अक्सर प्लेन हमेशा सफ़ेद color के ही देखे होंगे लेकिन क्या आपने कभी सोचा है विमानों का रंग ज्यादातर सफेद ही क्यों होता है? इसके पीछे का पहला कारण है गर्मी। रनवे से लेकर आसमान तक Aeroplane ज्यादातर समय धूप में रहता है। ऐसे में सूर्य से निकलने वाली इन्फ्रारेड किरणे सीधी प्लेन पर पड़ती हैं। सफेद रंग सूर्य से निकलने वाली इन किरणों को 90% तक रिफलेक्ट कर देता है, जिससे एयरोप्लेन गर्म नहीं होता और अंदर का temperature control रहता है। 
दूसरा कारण है, अगर विमान की बॉडी पर कोई डेंट या क्रेक पड़ जाए तो उसे सफेद रंग के कारण आसानी से देखा जा सकता है जबकि दूसरे रंगों में डेंट या क्रैक छुप जाते हैं।
तीसरा कारण ये है की अलग अलग रंगो से पेंट करने पर बहुत पैसा भी खर्च होता है और साथ ही दूसरे रंग प्लेन के वजन को भी बड़ा देते हैं। 

14- ताजमहल के बारे में 7 अनोखी बातें। Facts about Taj mahal in Hindi
ताजमहल के बारे में 7 अनोखी बातें। Facts about Taj mahal in Hindi
Fact image-13

no. 1- Tajmahal विश्व मे सबसे ज्यादा देखा जाने वाला पर्यटन स्थल है। यहां पर हर दिन लगभग 10 हज़ार से ज्यादा लोग इसे देखने आते है। जिनमे लगभग 30% लोग विदेशी होते है। 
no.2- Tajmahal का रंग सुबह के समय गुलाबी, दोपहर के समय सफेद और शाम के समय सुनहरा दिखाई देता है।
no. 3- Tajmahl को बनाने में 22 साल लगे थे और इसे बनाने में लगभग 22 हजार से भी अधिक मजदूरों ने काम किया था।
no. 4- हिंदुओं के अनुसार Tajmahal वास्तव में एक शिव मंदिर है जिसका असली नाम तेजोमहालय है।
no. 5- ताजमहल को बनाने में 28 अलग-अलग तरह के कीमती पत्थरों का उपयोग किया गया है। जिनको कई देशों से लाया गया था। इस काम के लिए लगभग 1000 हाथियों का इस्तेमाल किया गया था।
no. 6- औरंगाबाद में ताजमहल की Duplicate इमारत बनी हुई है जो कि ‘मिनी ताज’ के नाम से प्रसिद्ध है। जिसे बीवी का मकबरा कहा जाता है।
no. 7- ऐसा कहा जाता है कि शाहजहाँ ने ताज महल बनाने वाले मजदूरों के हाथ कटवा दिए थे जिससे कि वो कोई दूसरा ताजमहल ना बना सके। लेकिन इस बात का कोई सबूत नही है।

15- पृथ्वी गोल क्यों है। why earth shape is round। अमेजिंग फैक्ट इन हिंदी 
ये सवाल तो बहुत पुराना है लेकिन आज भी कई लोग ये बात नहीं जानते की आखिर हमारी पृथवी गोल क्यों है. वैज्ञानिको के अनुसार अरबो साल पहले बिग बैंग के कारण ब्रह्मांड का निर्माण हुवा। बिग बैंग एक तरह का महा विस्फोट था जिसके कारण ब्रह्मांड में मौजूद तमाम ग्रह और तारे बने । Big Bang की वजह से ब्रह्मांड में Energy के particles बने और यह particles gravity के कारण एक दूसरे के चारो तरफ घूमने लगे और इन्होने मिलकर एक गोल आकार ले लिया. इनका गोल होने के पीछे का कारण ये है कि ब्रह्मांड में  हर चीज स्थिरता की और बढ़ती है और इसके लिए उसे कम एनर्जी की आवश्यकता होती है, ज्यादा एनर्जी वाले सिस्टम में स्थिरता नही आ सकती है । ब्रह्माण्ड में मौजूद ग्रेविटेशनल Force ko प्राप्त करने के लिए Shape का Surface एरिया कम होना चाहिए। अगर हम अन्य Shapes को देखे तो सबसे कम Surface Area round का ही होता है। इन particles की वजह से ही पृथवी और अन्य गृह बने और इन सभी का आकार गोल ही है. हालांकि पृथ्वी पूरी तरह गोल नही है और दोनों ध्रूवों पर चपटी है, जिसका कारण है Centrifugal Force जो पृथ्वी का अपनी Orbit पर घूमने के कारण उत्पन्न होता है। यह Force earth को अपने अक्ष से दूर धकेलता है जिसके कारण पृथ्वी अपने दोनों ध्रुवो पर गोल न होकर अंडाकार है. 

16- जब पुलिस ने रोक ली रजनीकांत जी की गाड़ी | Amazing Facts | Hindi Facts
जब पुलिस ने रोक ली रजनीकांत जी की गाड़ी | Amazing Facts | Hindi Facts
Fact image-14

दोस्तों ये बात बहुत पुरानी लेकिन है काफी मज़ेदार. 1992 में रजनीकांत जी की गाड़ी को पुलिस वाले ने रोक लिया और कहा कि आपको ट्रैफिक मे ही इंतजार करना होगा, आधे घंटे बाद यहाँ से CM की गाड़ी जाने वाली है ! रजनीकांत जी ने कहा, "की लोग परेशान हो रहे है और CM की गाड़ी आने में समय है सबको जाने दो' लेकिन police वाले ने उन्हें जाने नहीं दिया और वही रुकने हो कहा.
इसके बाद रजनीकांत अपनी गाड़ी से उतरे और पास की एक दुकान पर खड़े हो गए, उन्हें वहां देख कर थोड़ी ही देर में हजारो की भीड़ वहां जमा हो गई ! 
पुलिस वाले आये और बोले, 'सर प्लीज, आप यहाँ से चले जाइये'
रजनीकांत जी ने जवाब दिया, "मैंने भी तो यही कहा था, की मुझे जाने दो, रास्ता मत रोको लेकिन तुम्हें आधा घन्टा बहुत कम लगा." Rajni Kant sir का thug life moment आपको कैसा लगा, कमेंट सेक्शन में बताएं.

Comments

Popular posts from this blog

Top 10 Short Amazing Facts in hindi for YouTube shorts | Hindi facts

35+ Happy New Year Wishes and Quotes Images | Happy New Year wishes 2021

Motivational Shayari in Hindi || मोटिवेशनल शायरी हिन्दी में

Gulzar Motivational Shayari | गुलजार साहब की मशहूर शायरी

Best Gulzar Friendhsip shayari | dosti shayari | Friendship quotes in hindi | images

30+ Famous Mirza Ghalib Shayari Images in Hindi | ghalib shayari in hindi