13 Amazing short hindi facts for YouTube videos | Facts in Hindi 2022

 
amazing facts in hindi, hindi facts, daily facts in hindi

आज की इस पोस्ट में हम आपके के लिए 13 interesting facts in hindi लेकर आये हैं। ये न्यू फैक्ट्स इन हिंदी आपको उन चीज़ों के बारे में जानकारी देंगे जिनके बारे में अपने आज से पहले कभी सुना नहीं होगा। इन unknown facts in hindi को पड़ कर आप अपने youtube channel पर short facts video भी बना सकते हैं। 

चलिए पड़ते हैं आज के latest short facts in hindi 2022:

1- एक गाँव जिसे भारतीय सेना ने लिया है गोद - short hindi facts
facts in hindi, most amazing hindi facts

भारतीय सेना जिसने जम्मू और कश्मीर में रहकर वहां के हालातों को ही नहीं संभाला बल्कि वहां के लोगों के जीवन को भी बदला है। डोडा जिले (Jammu & Kashmir) में भारतीय सेना ने एक जनजातीय गांव के लोगों की चिंताओं को दूर करने के लिए गोद लिया है। ये गाँव पहाड़ी की चोटी पर बसा है।

इस गांव में कुल 105 परिवार हैं लेकिन उनमे से 55 परिवारों में कम से कम एक व्यक्ति ऐसा है जो ना तो बोल सकता है और ना ही सुन सकता है, ऐसे में इन लोगों के इलाज और अच्छी पढ़ाई के लिए भारतीय सेना ने इस गाँव को गोद ले लिया है। 
2- दुनिया की सबसे भाग्यशाली महिला

इस दुनिया में शायद ही ऐसा कोई सख्स होगा जो lucky ना होना चाहता है। आज हम जिनके बारे में आपको बताने जा रहे हैं उनका नाम है Violet Jessop. जिन्हें दुनिया की सबसे लकी औरत कहा जाता है क्योंकि उन्होंने एक दो नहीं बल्कि कई बार मौत को चकमा दिया है। Violet Jessop 2 October, 1887 को Argentina में पैदा हुई थी। Violet पेशे से एक नर्स थी और पानी के जहाज में जॉब करती थी उन्होंने ऐसे तीन जहाजों में नौकरी करी थी जो की किसी ना किसी हादसे की वजह से पानी में डूब गए।

जिनमे कई लोगों की मौत हुई लेकिन Violet हर बार बच गयी। जिस वक्त टाइटैनिक जहाज एक बड़ी सी चट्टान से टकराकर समुन्द्र में डूबा था उस वक्त भी Violet Jessop उसमे मौजूद थी। इस हादसे में 1500 से अधिक लोगों की मौत हो गयी थी और बहुत से लोग घायल भी हुवे थे लेकिन Violet Jessop ही ऐसी महिला थी जिन्हें एक खरोंच तक नहीं आयी। 

3- एक ट्वीट से हुआ अरबों का नुकसान - शार्ट फैक्ट्स इन हिंदी

आज के टाइम शायद ही कोई ऐसा होगा जो Kylie Jenner के बारे में ना जानते हो लेकिन आज हम आपको Kaylie Jenner से जुड़े एक वायरल twit के बारे में बताने वाले हैं। Kylie Jenner एक अमेरिकी मॉडल और टीवी स्टार हैं। जिसके इंस्टाग्राम पर 320M से भी ज्यादा फॉलोवर्स है। फोर्ब्स की एक report के मुताबिक काएली जेनर मात्र 21 साल की उम्र में अरबपति बन गई थी। 

तो बात यूँ है की  एक बार Kylie Jenner ने ट्विटर में एक twit करके कहा की अब वो Snapchat का इस्तेमाल नहीं करती और इस एक ट्वीट का असर Snapchat पर इतना बुरा पड़ा की देखते ही देखते Snapchat के शेयर तेजी से 6.1% डाउन हो गए और कायली जेनर के एक twit की वजह से Snapchat को पुरे 1.3 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ था। 

4- जिसके गाने का मजाक टीचर ने उड़ाया आज पूरी दुनिया उसकी दीवानी है - short facts about shakira 

कोलंबिया की सुपरस्टार शकीरा के बारे में भला कौन नहीं जानता। शकीरा, जिन्होंने मात्र 8 साल की उम्र से ही खुद music compose करना और गाने लिखना शुरू कर दिया था और 10 साल की उम्र में उन्होंने अपने स्कूल के singing group selection के लिए गाना गाया और वहां के म्यूजिक टीचर ने उन्हें ये कहकर reject कर दिया की उनकी आवाज बकरी की तरह है और वो गाती नहीं बल्कि मिमयाती हैं।

रिजेक्ट होने के बाद भी शकीरा ने हार नहीं मानी और आज शकीरा दुनिया के सबसे बेहतरीन singers की लिस्ट में शामिल हैं। 2010 में शकीरा ने फीफा वर्ल्ड कप का famous 'waka waka' सांग गाया था जिसके youtube पर एक अरब से ज्यादा views हैं। शकीरा का पूरा नाम Shakira Isabel Mebarak Ripoll है। 
5- 9 करोड़ में बिकी आइंस्टीन की चिठ्ठी - facts about Einstein

E=mc2 इस formula के बारे में तो हम सभी जानते हैं और इसे किसने लिखा है ये भी हर कोई जानता है। इसी से related आज हम आपको एक गजब की बात बताने वाले हैं। हाल ही में दुनिया के प्रसिद्ध वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन की एक चिट्ठी की नीलामी की गई है, जिसमें उन्होंने उसमे E=mc2 यानि की 'थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी' का formula लिखा हुवा था। 

आप को ये बात जानकर हैरानी होगी की अल्बर्ट आइंस्टीन की ये चिट्ठी करीब 1.2 मिलियन अमरीकी डॉलर यानि की करीब 9 करोड़ भारतीय रुपयों में नीलाम हुई है। उन्होंने अपने पूरे जीवनकाल में केवल चार बार ही E=mc2 लिखा था। Eienstein ने ये letter अमेरिकी वैज्ञानिक Ludwik Silversteen को 26 अक्टूबर, 1946 को लिखा था और ये letter जर्मन language में लिखा गया है। 

6- इसलिए है sony को अपने brand पर पूरा विश्वास

ये बात 2014 की है जब sony company ने मार्किट में अपना water proof mp3 player launch करा और यह साबित करने के लिए की उनका वो प्रोडक्ट 100% वाटरप्रूफ है, सोनी ने 2014 में अपने MP3 प्लेयर को पानी से भरी बोतल में पैक करके बेचना शुरू कर दिया। Doston इसे कहते हैं अपने products और अपने काम पर 100% विश्वास होना। क्या आपको भी खुद से बनाई ही चीज़ों पर इतना भरोसा रहता है।

7- इस बन्दे ने करी हैं यूट्यूब पर सबसे ज्यादा video upload- most amazing short facts 
trending facts in hindi,latest facts in hindi,facts in hindi 2022

दोस्तों youtube पर most views और most subscribe के records तो आये दिन बनते रहते हैं। लेकिन क्या आपको यूट्यूब पर सबसे ज्यादा videos upload करने वाले इस record के बारे में पता है, अगर नहीं तो चलिए आज में आपको बताता हूँ। दोस्तों यूट्यूब पर सबसे ज्यादा वीडियो अपलोड करने का अनोखा रिकॉर्ड एक ऑस्ट्रलियाई यूटुबर Roel Van De Paar के नाम है। 

Roel Van De Paar ने अपने channel की शुरुवात 15 Dec 2012 को करी थी और तब से लेकर आज तक उन्होने अपने चैनल पर करीब 19 लाख वीडियो अपलोड कर दिए हैं। वे लगभग हर मिनट में 9 वीडियो अपलोड करते हैं। Roel Van De Paar aka Roel's Technical Help के चैनल पर करीब 74k सब्सक्राइबर है। Roel अपने channel पर tech tutorial के videos upload करते हैं। 

8- Worlds longest Road way - interesting facts in hindi

दोस्तों 1957 में Kolkata to London एक bus service की शुरुवात हुई थी। जिसकी वजह से दुनिया का सबसे लम्बा सड़क मार्ग London, England to Calcutta (kolkata) बन गया और इस long route पर बस भी चलती थी। उस वक्त इस route को 'the hippie route' के नाम से जाना जाता था। ये बस service दिनांक 15 April 1957 को शुरू हुई थी और आखरी बार 1973 में चली और शुरुवात में इसका किराया 85 pound यानि की करीब 7889 रुपए होते थे और जब ये बस बंद हुई तब तक इसका किराया 145 Pound यानि की 13144 रुपए हो चुका था। 

इस बस का route कलकत्ता से बनारस, इलाहाबाद, आगरा, दिल्ली से होते हुए लाहोर, रावलपिंडी, काबुल कंधार, तहरान, इस्तांबुल से बुलगेरिया, युगोसलाविया, वीएना से वेस्ट जर्मनी और बेलजियम से होते हुए 20300 miles का सफ़र करते हुए 11 देश (उस समय) पार करते हुए तीन महीने में लंदन पहुँचती थी। इस बस में Time Paas करने की सारी सुविधाएँ थी जैसे किताबें, रेडीयो, पंखे, और साथ ही इसमें हीटर और खाने पीने की व्यवस्था भी करी गयी थी। 


9- वो खिलाडी जिसने Olympic में सबसे ज्यादा gold medal जीते हैं - short hindi fact

दोस्तों Olympic के बारे में भला कौन नहीं जानता लेकिन क्या आप ये बात जानते हैं की Olympic के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा medal जीतने वाला  खिलाडी कौन है। Olympic में मैडल जीतना हर किसी Athelete का एक सपना होता है लेकिन ये सपना हर किसी का पूरा नहीं होता। ओलिंपिक के इतिहास में सबसे ज्यादातर गोल्ड मैडल जीतने वाले खिलाडी अमेरिका के माइकेल फेल्प्स (Michael Phelps) हैं। वो एक अमेरिकन स्विमर हैं।

Michael Phelps एक ऐसे करिश्माई swimmer थे जो जब भी swimming के लिए pool पर आते तो तैराकी का कोई ना कोई नया record बना देते। Michael Phelps ने सन्यास लेने से पहले ओलिंपिक मे 28 मैडल जीते थे। जिनमे से 23 gold medals थे। 

10- दुनिया का सबसे लकी पुरुष (worlds most lucky man) - mind blowing facts in hindi

Lucky होना भला कौन नहीं होना चाहता लेकिन लक हर किसी नहीं मिलता। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे सख्स के बारे में बताएंगे जिसके बारे में जानकर आप ये जरूर कहेंगे की ये सच में दुनिया का सबसे lucky man है। दोस्तों दुनिया का सबसे लक्की इंसान 'Frank Selak' को माना जाता है, जो ki ट्रेन हादसे, प्लैन क्रैश, बस नदी में गिरने, 2 बार कार ब्लास्ट, ट्रक की टक्कर, बस की टक्कर..इन सब हादसों के बाद भी ये हर बार जिन्दा बच गए हैं। और इतना ही नहीं साल 2003 में इन्होंने 1 मिलियन डॉलर की लॉटरी भी जीती। इनका जन्म क्रोएशिया में 14 जून 1929 हुआ था। अब इनकी उम्र 92 वर्ष है।

11- इस गोभी की कीमत आपके होश उड़ा देगी - new facts in hindi 2022
trending facts in hindi,latest facts in hindi,facts in hindi 2022

आमतौर पर आपने हर जगह गोबी का आकर गोल ही देखा होगा। पिरामिड की तरह दिखने वाली इस विचित्र गोभी को दुनिया भर के लोग रोमनेस्को कॉलीफ्लावर (Romanesque Cauliflower) और रोमनेस्को ब्रॉकली' के नाम से जानते हैं। यह सेलेक्टिव ब्रीडिंग का बेहतरीन उदाहरण है। 
इसकी खास बनावट के कारण ही ये गोभी मार्केट में 2200 रुपये प्रति किलो तक की कीमत में बिकती है।

कई अन्य देशों में भी लोग इसे खरीदते हैं। हेल्थ के लिए यह लाभाकारी बताई जाती है। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन सी, विटामिन के, डायटरी फाइबर्स और कैरोटिनॉयड्स होते हैं, जो व्यक्ति को स्वास्थ लाभ देते हैं।

12- अब स्पेस में भी होगी शादियां - rochak tathya in hindi

दोस्तों अब तक आपने सिर्फ चाँद पर जमीन खरीदने वाली ख़बरों के बारे में सुना था लेकिन क्या आपने कभी स्पेस में शादी होने वाली बात सुनी है। नहीं ना ? लेकिन जल्द ही लोगों का ये सपना फ्लोरिडा की कंपनी स्पेस पर्सपेक्टिव साकार करने वाली है। 
स्पेस पर्सपेक्टिव वर्तमान में अपने कैप्सूल पर $125,000 में उड़ानें बेच रही हैं। 2024 तक फर्म के विशाल अंतरिक्ष गुब्बारों द्वारा ले जाए गए कैप्सूल छह घंटे तक चलने वाली यात्रा के लिए पृथ्वी की सतह से 100,000 फीट (19 मील) ऊपर आठ मेहमानों को ले जाएंगे।

13- Duniya ka pehla text message (SMS) - rochak tathya

एंड्राइड मोबाइल के आने से पहले हम सब keypad वाले phone उसे किया करते थे। और उन phones की सबसे popular चीज़ थी text messages यानि की SMS। लेकिन क्या आपको पता है दुनिया का पहला text message किसने और क्या भेजा था। नहीं ना...?

दोस्तों दुनिया का पहला टेक्स्ट मैसेज (SMS) 3 दिसंबर 1992 को भेजा गया था। जिसमे नील पैपवर्थ नाम के एक व्यक्ति ने " मेरी क्रिसमस " लिख कर भेजा था। उस वक्त ये message एक computer के जरिये cellphone में भेजा गया था और इस message को receive करने वाले व्यक्ति Vodafone के director Richard Jarvis थे। 

Comments

Popular posts from this blog

Top 10 Short Amazing Facts in hindi for YouTube shorts | Hindi facts

35+ Happy New Year Wishes and Quotes Images | Happy New Year wishes 2021

Motivational Shayari in Hindi || मोटिवेशनल शायरी हिन्दी में

Gulzar Motivational Shayari | गुलजार साहब की मशहूर शायरी

Best Gulzar Friendhsip shayari | dosti shayari | Friendship quotes in hindi | images

30+ Famous Mirza Ghalib Shayari Images in Hindi | ghalib shayari in hindi