ज़िन्दगी में आगे क्या करना है | What To Do In Life - short motivational speech
What To Do In Life - short motivational speech
short motivational speech- किसी को ये बताना कितना आसान होता है ना, कि तुम्हें अपनी life में आगे क्या करना है, या फिर ये कहना की तुम जो कर रहे हो वो काम की चीज़ नहीं है ऐसा/ करके तुम बस अपनी Life Waste कर रहे हो. ये महज़ लफ्ज़ नहीं हैं, अपने आप में एक पूरा बोझ है, जो किसी की भी life में, एक भूचाल ला सकता है, हम तो बस किसी को भी बिना कुछ सोचे समझे, बिना जाने, कह देते हैं,
की आगे उस इंसान की life में अब क्या होना है या फिर उस इंसान को आगे क्या करना है, ऐसे समय में हम ऐसे विषयों के जानकार भी बन जाते हैं जिन्हें हमने अपनी ज़िन्दगी में कभी ना तो जाना, ना ही समझने की कोशिश की, और जब कोई दूसरा व्यक्ति हमारे दिखाए रास्तों पर चलना शुरू करता है, तो वो ना चाहते हुए भी एक ऐसी जंग को जीतने की कोशिश करने लगता है,
जिसे वो जानता है कि वो हार जाएगा, और जब ऐसा होता है तो, सच मानिये, उस इंसान पर क्या बीत रही होती है ये आप और हम शायद कभी समझ ही नहीं सकते, और ऐसे में ही लोग गलत रास्तों की तरफ अपना कदम उठा लेते हैं. दूसरों को ये बताने से पहले की उन्हें क्या करना है हमे उन्हें समझना होगा क्यूंकि हो सकता है वो इंसान हमारी बात को एक बहुत बड़ा बोझ बनाकर,
अपनी life ही खत्म कर ले....शायद वो ना समझ पाये इस समाज की मानसिकता को, कि अगर तुम्हें इस समाज में जीना है तो तुम्हें लड़ना होगा, इस समाज से,.... लोगों से......खुद से...चाहे उसके लिए अभी तुम तैयार हो या नहीं...तुम्हारी काबिलियत उस कागज़ के टुकड़े पर लिखे चंद नम्बरों से तय कर दी जाएगी... फिर चाहे तुम्हें कोई समझ पाये या नहीं लेकिन हमें कहाँ फर्क़ पड़ता है,
आज ऐसे बहुत से successful billionaire हैं, जिन्हें अपने आप को समझने में, खुद की आधी ज़िन्दगी से भी ज्यादा time लगा, लेकिन रिजल्ट, आज पूरी दुनिया उन्हें अपना आइडल मानती है. ये हमें समझना होगा कि, हर कोई अलग होता है, अलग सोचता है, अलग महसूस करता है, वैसे ही जैसे हमारी हाथों की पांचो ऊंगलियाँ अलग होती है,.... लेकिन हर उँगली का अपना एक महत्व है,
अपनी एक परिभाषा, अपनी एक पहचान है. इसलिए हर किसी को थोड़ा समय दो. ... शायद वो व्यक्ति किसी महान काम के लिए चुना गया हो. जो हम शायद अपनी समझ की आंखों से देख नहीं पा रहे हो, कौन जाने, क्या पता कभी वो अपना, हमारा, हमारे शहर का, हमारे देश का नाम रौशन कर दे..... So just wait....और हाँ, तब तक उसका हौंसला जरूर बढ़ाईए.
Also Read-
दोस्तों आपको हमारी ये Post कैसी लगी, Comment Section में जरूर बताएं. ऐसी ही और भी कहानियां पढ़ने के लिए इस पेज को Follow जरूर करें . Motivational Videos / Stories देखने के लिए हमें YouTube में Subscribe करना न भूलें।
BE HAPPY & ALWAYS BE MOTIVATED ONE
Other Social Links
Comments
Post a Comment